Delhi NCR में एंट्री करने वाली BS3,4 गाड़ियां पर लगी पावंदी को पुलिस कर्मी कर रहे कैश-बाहरी राज्यो से आने वाले वाहनो से 500-1000 रूपये लेकर दिए जा रहे एंटरी कोड
वीरवार कोड -मौसम खराब है बोलो और आगे बढ़ते जाओ

Delhi NCR Pollution: दिल्ली एनसीआर में खराब होते एयर पॉल्युशन के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आदेश के बाद, नोएडा और गुड़गांव पुलिस ने फोर व्हीलर BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल लाइट मोटर व्हीकल के चलने पर रोक लगा दी. लेकिन जरुरी सामान ले जाने वाले सभी एलएनजी/सीएनजी/इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इस छूट से बाहर रखा गया, जबकि बाकी ट्रकों की एंट्री पूरी तरह से बैन कर दी गयी है.इसके अलावा घरों को बनाने में यूज होने वाले रेत आदि जैसे सामान को ढोने वाली गाड़ियों को सामान ले जाते समय ढंकना होगा और ऐसा न करने पर उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.पावंदी के बावजूद बाहरी राज्यो से आने बाले वाहनों से दिल्ली पुलिस 500-1000 रूपये लेकर उनको कोड दे देती है व इस सिक्रेट कोड के माध्यम से पूरी दिल्ली में वाहन आसानी से एंटरी कर जाते है व प्रत्येक चौक पर मौजूद पुलिस कर्मी को वो कोड बताने पर वाहन आगे जाने की परमिशन मिल जाती है.गत दिवस दिल्ली ऐयरपोर्ट जाने बाले पंजाब से आए बी-4 कार ड्राईवर से 1000 की राशि लेकर को एंटरी दौरान मौसम खराब है कोड जारी किया गया .
वर्णनीय है कि 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. साथ ही कम दूरी तय करने के लिए साइकिल प्रयोग करने की सलाह दी गयी है. साथ ही लोगों को निजी गाड़ियों की बजाय, जितना संभव हो पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने की भी अपील की गयी है.
वहीं गुरुग्राम पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर, दिल्ली-एनसीआर में बदतर हो चुकी हवा के चलते GRAP के नियमों के मुताबिक हैवी गाड़ियां, बीएस-3 पेट्रोल इंजन वाले कमर्शियल वाहन, बीएस-4 डीजल वाहन और हल्के चार पहिया वाहन (एलएमवी) की दिल्ली-एनसीआर में एंट्री बंद कर दी है. साथ ही वाहन मालिकों/संचालकों को किसी भी असुविधा या कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए ड्राइविंग से पहले यह चेक कर लें. कि कहीं उनकी गाड़ियां बैन की गयी कैटगरी में तो नहीं हैं.
वहीं गुड़गांव के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से एक आदेश जारी कर, निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में सभी प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाएं (यानी नर्सरी से कक्षा पांच तक) 7 नवंबर से अगले आदेश तक फिजिकल रूप में बंद रहेंगी. साथ ही स्कूलों को कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन मोड अपनाने को कहा गया है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 4 (गंभीर + वायु गुणवत्ता) को लागू करते हुए, सीएक्यूएम ने संडे को कहा कि, दिल्ली का AQI बढ़ रहा है. जो अब गंभीर + श्रेणी में है और आईआईटीएम और आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, फिलहाल इसमें सुधार की कोई संभावना नहीं है. यानि की आने वाले कुछ दिनों तक AQI गंभीर+ श्रेणी में रहने वाला है.