अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

Cvoter Survey: पंजाब में कांग्रेस, आप या अकाली दल किसकी बन सकती है सरकार? पढ़ें सर्वे

Cvoter Survey for Punjab Election 2022: पंजाब में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस बीच सी वोटर ने सर्वे किया है. Cvoter Survey में लोगों के मूड को समझने की कोशिश की गई है. सर्वे के मुताबिक, अभी चुनाव हुए तो सत्तारूढ़ कांग्रेस को 32 फीसदी, अकाली दल (एसएडी) को 22 फीसदी, आम आदमी पार्टी (आप) को 36 फीसदी, बीजेपी को 4 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है.

पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117

कांग्रेस- 32%
अकाली दल- 22%
आप -36%
बीजेपी- 4%
अन्य- 6%
सीटों की बात करें तो सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) को इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. सफलता मिल सकती है. इस समय आप राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी है. सर्वे के मुताबिक, आप आगामी चुनाव में सरकार बना सकती है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 49 से 55 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 39 से 47, एसएडी को 17 से 25, बीजेपी और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 59 सीटों की जरूरत होती है.
पंजाब में मुख्य रूप से तीन पार्टियां- कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी), आम आदमी पार्टी (आप) हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77, अकाली दल को 15 और आम आदमी पार्टी को 20, बीजेपी को तीन और अन्य को दो सीटें मिली थीं. अब राज्य में ऐसे समय में चुनाव होने वाले हैं जब करीब एक साल से केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं. चुनाव में यह एक अहम मुद्दा रहने वाला है.
नोट-  C VOTER ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा का मूड जाना है. इस सर्वे में 98 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे  8 सितंबर 2021 से 6 अक्टूबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page