
बैठक में उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और रजिया सुल्ताना गैर हाजिर रहे। रंधावा को लखीमपुर जाते समय यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के नजदीक सरसावां थाने में हिरासत में रखा हुआ है और रजिया सुल्ताना नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में इस्तीफा दे चुकी हैं। इस कारण वह दोनों ही मीटिंग के गैरहाजिर हैं।

यह दूसरी कैबिनेट बैठक है, जिसमें रजिया सुल्ताना की गैर हाजिरी है। यह बैठक पहले दोपहर के समय होनी थी, मगर दिनभर उत्तर प्रदेश में चले प्रदर्शनों और कांग्रेस की ओर से किए गए प्रदर्शनों की वजह से इसे पहले शाम 4 बजे और फिर 6 बजे और फिर 8 बजे के लिए टाल दिया गया था और यह बैठक साढ़े 8 बजे शुरू हो सकी है। हालांकि उम्मीद थी कि बैठक में रेत माफिया और ट्रांसपोर्ट माफिया के खिलाफ बड़े फैसले हो सकते हैं।
हर मंगलवार रखा गया है बैठक का दिन, बुधवार को पत्रकारवार्ता
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पहले ही दिन एलान कर दिया गया था कि हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी और बुधवार को वह पत्रकार वार्ता किया करेंगे।



