CM Channi in Jalandhar: मां के दरबार में टेका माथा, विरोध भी झेला, सांसद संतोख चौधरी सहित विधायकों में बेरी,हैनरी,रिंकू,पूर्व सांसद केपी से मिल दूर किए गिले शिकवे,
जालंधर के व्यस्त दौरे में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जहां श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका वहीं सांसद संतोख चौधरी और विधायकों से भेंट करके गिले-शिकवे दूर किए। सीएम को अपने दौरे में विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा।

जालंधर। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का रविवार को जालंधर का दौरा कई रंग बिखेर गया। जहां उन्होंने श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेका वहीं सांसद संतोख चौधरी और विधायकों से भेंट करके गिले-शिकवे दूर किए। सीएम को अपने दौरे में विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा। बीएड टीईटी पास बेरोजगार शिक्षकों ने नामदेव चौक पर उनका काफिला रोकने का प्रयास किया। जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने जमकर नारेबाजी की। वहीं, मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सदस्यों ने भी उनके खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारी स्थायी किए जाने का मांग कर रहे थे।
सीएम ने अपने दौरे में सांसद संतोख सिंह चौधरी सहित जालंधर केंद्रीय के विधायक राजिंदर बेरी, जालंधर पश्चिम के विधायक सुशील रिंकू और जालंधर उत्तरी के विधायक बावा हैनरी से उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाकात भी की। बाद में उन्होंने जालंधर कैंट में आर्मी के कटोच स्टेडियम में सुरजीत हाकी के फाइनल का भी शुभारंभ किया। आइए डालते एक नजर सीएम के जालंधर दौरे की प्रमुख तस्वीरों पर।

रविवार को जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी। इस दौरान उन्होंने इस मंदिर में इस्तेमाल के लिए लाई जाने वाली सामग्री को जीएसटी मुक्त करने की घोषणा भी की।

जालंधर पश्चिमी के विधायक सुशील रिंकू के निवास स्थान पर पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लोगों का अभिवादन करते हुए।

घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का स्वागत करते हुएजालंधर केंद्रीय के विधायक राजिंदर बेरी और उनकी पत्नी पार्षद उमा बेरी।

विधायक राजिंदर बेरी के घर पर उनकी माता से मिलते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।

पूर्व मंत्री अवतार हैनरी और विधायक बावा हैनरी से उनके घर पर चर्चा करते मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहिंदर सिंह केपी से उनके निवास स्थान पर मिले। इस अवसर पर केपी के परिजन भी उपस्थित रहे।
जालंधर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को काले झंडे दिखाने की कोशिश करते मिनिस्ट्रियल स्टाफ संघर्ष कमेटी के सदस्य।

माडल टाउन स्थित विधायक अवतार हैनरी जूनियर की कोठी के बाहर मुख्यमंत्री के पहुंचने पर नारेबाजी करते बेरोजगार टीचर्स यूनियन के सदस्य।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रविवार को व्यस्त दौरे पर महानगर पहुंचे तो उन्हें प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार बीएड टीईटी पास शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ा। शिक्षक महानगर में चार दिन से धरना दे रहे हैं। नामदेव चौक के पास शिक्षकों ने उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने जब बैरिकेडिंग करके रोका तो टीचरों ने किया मुख्यमंत्री चरणजीत के विरोध में नारेबाजी की। सीएम के काफिले के निकलने तक पुलिस ने शिक्षकों को आगे नहीं बढ़ने दिया। इससे पहले सीएम ने चन्नी ने श्री देवी तालाब मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि श्री देवी तालाब मंदिर में आने वाले किसी भी सामान पर जीएसटी नहीं वसूला जाएगा। इसके बाद सीएम होटल गमाडा में पहुंचे। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद संतोख सिंह चौधरी से मिलने उनके घर गए।

इससे पहले, सुबह सीएम चन्नी के हेलिकाप्टर ने पीएपी में लैंडिंग की। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

सीएम के आने से पहले सुबह श्री देवी तालाब मंदिर के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मंदिर के अंदर मीडिया तक को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सीएम Channi की सादगी ने फिर जीता दिल, गोलकीपर बनकर खेल मंत्री परगट के तीन गोल रोके, जानें स्कोर

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। इसका एक नमूना वह अपने जालंधर दौरे पर भी दिखा गए। यहां सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में पंजाब एंड सिंध बैंक और भारतीय रेलवे के बीच फाइनल मैच में हाफ टाइम में सीएम चन्नी खुद मैदान में उतरे और गोलकीपर गीयर पहन लिया। लोगों की भीड़ के बीच सीएम चन्नी और खेल मंत्री परगट सिंह के बीच पेनाल्टी स्ट्रोक मैच खेला गया। खेल मंत्री परगट सिंह ने 5 शॉट लगाए, जिसमें से गोलकीपर बने मुख्यमंत्री चन्नी ने तीन गोल बचा लिए।
सीएम चन्नी इससे पहले भी कई बार लोगों के बीच जाकर उनका दिल जीत चुके हैं। पिछले महीने जालंधर में उन्होंने डीएवी यूनिवर्सिटी में चापर लैंड करने के बाद सिक्योरिटी घेरा तोड़कर वहां मौजूद स्टाफ और स्टूडेंट्स के मुलाकात की थी। कपूरथला में पीटीयू में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर पहुंचकर छात्रों के साथ भंगड़ा डाला था। इसकी वीडियो भी खूब वायरल हुई थी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री चन्नी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके फाइनल मैच का शुभारंभ किया।पहले क्वार्टर में रेलवे के अजमेर सिंह ने 13वें मिनट में मैदानी गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रह सकी और 14वें मिनट में पंजाब एंड सिंध बैंक के खिलाड़ी मनिंदरजीत सिंह ने मैदानी गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। पहला क्वार्टर खत्म होने तक दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहीं।
इसके बाद 21वें मिनट में रेलवे को पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन खिलाड़ी प्रताप सिंह उसे गोल में तब्दील ना कर सके। 29वें मिनट रेलवे के खिलाड़ी प्रदीप सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 2-1 कर दिया। अभी तीसरे क्वार्टर का खेल जारी है। बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक 11 बार का सुरजीत हाकी टूर्नामेंट विजेता है।



