CM चन्नी का परिवार मानता है बहू को लक्की:दूल्हा बने बेटे की कार चलाकर ले गए CM चन्नी; बेटे नवजीत और बहू सिमरन के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाया खाना- जालंधर से विधायक सुशील रिंकू ने भी की शिरकत


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बेटे नवजीत सिंह का रविवार को मोहाली में विवाह समारोह हुआ। नवजीत का विवाह सिमरन धीर से हुआ है जो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है। बेटे की शादी के दौरान CM चन्नी अलग अंदाज में दिखे। दूल्हे बने बेटे नवजीत की कार को वो खुद ड्राइव कर ले गए। यही नहीं, VIP शानो-शौकत से दूर उन्होंने बेटा-बहू के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना खाया।

चरणजीत चन्नी पंजाब की राजनीति के इतिहास में पहले अनुसूचित जाति के सीएम है। सीएम बनते ही उन्होंने अपनी सिक्योरिटी कम करवा दी थी। अब शादी समारोह को भी उन्होंने सादगी से रखा। पंजाब सरकार के मंत्रियों से लेकर कांग्रेसी नेताओं और अफसरों तक ने समारोह में हाजिरी भरी।

नवजीत का सिमरन से रिश्ता होते ही सीएम बन गए चन्नी
CM चरणजीत चन्नी का परिवार अपनी नई बहू को लक्की मानता है। डेढ़ महीना पहले तक चरणजीत चन्नी पंजाब सरकार में मंत्री थे और मुख्यमंत्री बनने के बारे में शायद ही कभी सोचा था। उनके बेटे नवजीत सिंह का सिमरन धीर से रिश्ता होते ही अचानक राजनीति ने अचानक पलटा खाया और कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटते ही चन्नी सीएम बन गए। यह इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि अमरिंदर के हटने के बाद चन्नी का नाम सीएम के लिए चर्चा में तक नहीं था। पंजाब में हर बार जट्टसिख ही सीएम बनते रहे हैं लेकिन अचानक चन्नी ने सबको चौंका दिया।

ज्योतिष में भरोसा रखते हैं चन्नी
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ज्योतिष में खूब भरोसा है। पहले उनकी राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए हाथी की सवारी की तस्वीरें सामने आई थी। इसके बाद चंडीगढ़ में सरकारी निवास का वास्तु ठीक करने के लिए उन्होंने ग्रीन बैल्ट भी तुड़वा दी थी।








