नहीं रूक रहा पाकिस्तानी गुब्बारों के मिलने का सिलसिला, अब पंजाब के इस इलाके से मिले 27 गुब्बारे
होशियारपुर में स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के बाद अब जालंधर के सदर नकोदर में हुंदल ढड्ढा में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जालंधर। अमृतसर में बम और हथियार, होशियारपुर में स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के बाद अब जालंधर के सदर नकोदर के गांव हुंदल ढड्ढा में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारा मिलने से इलाके के ग्रामीणों में डर का माहौल है।

पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारे मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस झंडे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। खेतों में पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारा मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण इस घटना को किसी आतंकवादी गतिविधि से जोड़कर देख रहे हैं। आशंका जता रहे हैं कि गुब्बारों और झंडे के जरिए कहीं कोई गुप्त मैसेज तो नहीं भेजा गया है।

पुलिस का आतंकी गतिविधि से इनकार
हालांकि पुलिस के अनुसार खेतों में मिले झंडे और गुब्बारे के अंदर से कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया है और पुलिस इस बात से भी इंकार कर रही है कि यह कोई आतंकवादी गतिविधि हो सकती है। थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि वीरवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में पाकिस्तानी झंडे और गुब्बारे मिले हैं। इसके बाद वह पूरी टीम के साथ वहां पहुंचे। खेतों में जांच करने के दौरान उन्हें गुब्बारे और झंडे से कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। गुब्बारे और झंडे को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है।
सीमा पार से उड़कर आने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि यह गुब्बारे सीमा पार से उड़कर यहां आए होंगे। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है कि सुबह करीब 11 बजे खेतों की तरफ निकले लोगों ने झंडे और गुब्बारे को देखा और पुलिस को बताया। किसी ने भी यह नहीं देखा कि झंडे या गुब्बारे यहां कैसे आए या उन्हें यहां कौन रख कर गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
नकोदर थाने के अधीन आते गांव हुन्दल ढड्डा में करीब 27 पाकिस्तानी गुब्बारे और एक पाकिस्तानी झंडा मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही गांव में इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरिन्दरजीत सिंह औजला ने बताया कि यह गुब्बारे हरभजन सिंह के खेतों के नजदीक से बरामद हुए हैं। इन गुब्बारों के बारे में पता चलने पर अलग-अलग विभागों के साथ तालमेल करके इसकी जांच की जाएगी।



