मानवता शर्मसार:बहन व सहेली ने बेचा, 6 आरोपियों ने किया गैंगरेप, आठों पर पर्चा दर्ज; फरार

मामा की बेटी का सौदा कर 6 युवकों से चलती गाड़ी में दुष्कर्म करने के मामले में हिसार पुलिस ने जीरो एफआईआर रजिस्टर कर लुधियाना के थाना डिवीजन 5 की पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों पर आरोपी तरुण, ममता, राकेश और अज्ञात के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। पुलिस पड़ताल में मालूम चला कि पीड़िता की बुआ की बेटी व सहेली ने उसका सौदा किया।
उन्होंने पीड़िता को आरोपियों को बेच दिया और फिर आरोपियों ने चलती कार में बारी-बारी उसके साथ रेप किया। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। विधानसभा चुनाव के चलते शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके बावजूद शहर से किसी लड़की को कार में ले जाने और फिर गैंगरेप की वारदात ने पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लुधियाना में बुआ की बेटी के पास रहती थी पीड़िता
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वो जालंधर की रहने वाली है, लेकिन काफी समय से अपनी बुआ की बेटी तरुण के पास लुधियाना घंटाघर में रहती थी। उसकी बहन ने उसकी दोस्ती ममता नाम की महिला से करवाई थी। कुछ दिन पहले आरोपी ममता अपने साथ 6 लड़कों को लेकर आई, जिसमें से एक का नाम राकेश था, उससे उसकी शादी की बात कर रही थी। इतना कहकर वो उसे गाड़ी में बैठाकर बस स्टैंड के पास ले गए। इस दौरान वहां पहुंचते ही राकेश ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।
पीड़िता ने गाड़ी से उतरने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी चला ली। जिसके बाद कार में सवार सभी 6 युवकों ने बारी-बारी उसके साथ चलती गाड़ी में दुष्कर्म किया। काफी देर बाद गाड़ी रोकी और उसे उतार कर वहां से फरार हो गए। पीड़िता रोती-बिलखती आगे पहुंची तो पता चला कि वो हिसार में है। फिर वो लोगों की मदद से हिसार पुलिस के पास पहुंची और उन्हें सारी बात बताई। हिसार पुलिस ने भी अपने पास जीरो एफआईआर रजिस्टर कर मामले को लुधियाना पुलिस के पास भेज दिया। पड़ताल में अब तक सामने आया है कि आरोपियों ने उक्त युवती को आरोपियों के पास बेच दिया था। जिन्होंने उससे दुष्कर्म किया।



