चंडीगढ़जालंधरपंजाबस्वास्थ्य

जालंधर सिविल अस्पताल में सरकारी नर्सों की हड़ताल:इमरजेंसी सेवाएं बंद कर बोलीं- कुछ अनहोनी हुई तो हम नहीं पंजाब सरकार जिम्मेवार; मीटिंग का समय नहीं दिया तो अगले 2 दिन पूरे पंजाब में कामकाज ठप करेंगे

जालंधर के सिविल अस्पताल में सोमवार को नर्सों ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान दूसरे विभागों के साथ उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी। नर्सों ने कहा कि अगर इसकी वजह से कोई अनहोनी हुई तो इसके जिम्मेदार हम नहीं बल्कि पंजाब सरकार होगी। वो पहले ही इसके बारे में सरकार को चेतावनी दे चुकी थीं। उन्होंने कहा कि अगर आज सरकार ने उन्हें मीटिंग के लिए वक्त न दिया तो कल व परसों यानी 7-8 अगस्त को वो ज्वाइंट लीव देकर पूरे पंजाब के सरकारी अस्पतालों में कामकाज ठप कर देंगी। वहीं, नर्सों के प्रदर्शन को देखते हुए डॉक्टरों व मेल पैरामेडिकल स्टाफ के जरिए सेहत व्यवस्थाएं संभाली जा रही हैं।

पंजाब गवर्नमेंट नर्स एसोसिएशन के पदधिकारियों ने कहा कि नर्सिंग कैडर की मांगों को लेकर कई बार सरकार से तालमेल कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखा रही। CM कैप्टन अमरिंदर सिंह व सेहत मंत्री बलवीर सिद्धू से कई बार टाइम मांग चुके हैं लेकिन वो हमारी अनदेखी कर रहे हैं। जिसके बाद मजबूर होकर हमें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

पंजाब में सरकारी नर्सों की यह मांगे

  • नर्सिंग कैडर के सभी कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं।
  • स्टाफ नर्स का पद बदलकर नर्सिंग अफसर किया जाए। पंजाब छोड़कर यह पूरे देश में लागू हो चुका है।
  • 6वें पे-कमीशन में स्टाफ नर्स को ग्रेड D में डाल दिया गया, इसे वापस ग्रेड B में लाया जाए।
  • नए भर्ती कर्मचारियों का वेतन 29,200 किया गया है। इसे पहले से काम कर रहे कर्मचारियों के बराबर कर सुप्रीम कोर्ट के ‘समान काम-समान वेतन’ के आदेश को लागू किया जाए।
  • नर्सिंग स्टाफ को 7200 रुपए नर्सिंग केयर अलाउंस दिया जाए। केंद्र की तरफ से पहले ही इसका रेट तय है। केंद्र के पे ग्रेड के अनुसार 2016 रुपए ट्रैवल अलाउंस और 1800 रुपए प्रतिमाह ड्रेस अलाउंस दिया जाए।
  • नर्सिंग स्टाफ का पे ग्रेड घटाकर पहले 3,200 और फिर 2,800 कर दिया गया। इसे पहले की तरह 4,600 किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page