
फिरोजपुर। पीजीआई सेटेलाइट सेंटर फिरोजपुर और उसके साथ लगते तीन जिलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफा सिद्ध होगा। सैटेलाइट सेंटर फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट और मुक्तसर चार जिलों की करीबन 40 लाख की आबादी के लिए वरदान बनेगा। 490 करोड़ की लागत बनने वाले इस सेंटर को पूरा करने के लिए 39 महीने की समयसीमा निर्धारित की गई है। इसी के साथ 400 बेड वाला भी अस्पताल बनेगा, जिसमें गंभीर रोगों के 10 डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे। सैटेलाइट सेंटर के माध्यम से डाक्टर मरीजों की बीमारी और उनकी रिपोर्ट्स को लेकर चंडीगढ़ बैठे विशेषज्ञों से सीधी सलाह ले सकेंगे। गंभीर बिमारी से जूझ रहे मरीजों का बिना देरी से इलाज किया जा सकेंगा।
इससे पहले फिरोजपुर सहित फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट के लोगो को उपचार करवाने के लिए लुधियाना-अमृतसर या चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरो में जाना पड़ता था। यह मालवा का दूसरा पीजीआई होगा, जिसका लोगों को भरपूर फायदा होगा। इससे पहले संगरूर में भी पीजीआई बना है।
भाजपा और कांग्रेस में चला क्रेडिट वार
यूपीए सरकार ने वर्ष 2013 में पंजाब के फिरोजपुर व संगरूर में पीजीआइ के सैटेलाइट सेंटर बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद फिरोजपुर में भूमि को लेकर पंजाब व केंद्र सरकार में विवाद चलता रहा। तत्कालीन भाजपा के प्रधान कमल शर्मा और कांग्रेसी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी में क्रेडिट वार चलता रहा। वर्ष 2014 में केंद्र में एनडीए आने के बाद केंद्र ने ही इसके लिए ग्रांट जारी की थी। भाजपाई इसे आईटीआइ की जगह पर बनवाना चाहते थे ताकि शहर में व्यापार के साधन प्रफुल्लित हो सके और लोगो को भी यहां आने में आसानी हो। लेकिन कांग्रेसियों न इसके यहां न बनने का विरोध किया।
यूपीए सरकार ने वर्ष 2013 में पंजाब के फिरोजपुर व संगरूर में पीजीआइ के सैटेलाइट सेंटर बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद फिरोजपुर में भूमि को लेकर पंजाब व केंद्र सरकार में विवाद चलता रहा। तत्कालीन भाजपा के प्रधान कमल शर्मा और कांग्रेसी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी में क्रेडिट वार चलता रहा। वर्ष 2014 में केंद्र में एनडीए आने के बाद केंद्र ने ही इसके लिए ग्रांट जारी की थी। भाजपाई इसे आईटीआइ की जगह पर बनवाना चाहते थे ताकि शहर में व्यापार के साधन प्रफुल्लित हो सके और लोगो को भी यहां आने में आसानी हो। लेकिन कांग्रेसियों न इसके यहां न बनने का विरोध किया।
उस समय पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार ने आईटीआई सहित अन्य भूमि को पीजीआइ के नाम ट्रांसफर भी कर दिया था, लेकिन कांग्रेसियो के विरोध तथा 2017 मेंं पंजाब में कांग्रेस आने के बाद इसे मोगा रोड पर बागबानी की जगह पर बनाना तय किया गया। मोदी सरकार ने इसके निर्माण के लिए 490 करोड़ रुपये जारी करने के अलावा यहां 200 बेड से बढ़ाकर 400 बेड का अस्पताल बनाना मंजूर किया। अक्टूबर 2020 में इसकी चार दीवारी का टेंडर होने के बाद इसका काम शुरू किया गया था।
शिलान्यास में ये होंगे शामिल
पीजीआइ के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांदाविया, राज्यपाल बनवारी लाल राजपुरोहित, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित अन्य मंत्रीगण हिस्सा लेंगे।
अपने शासनकाल में करेंगे इसका निर्माणः शेखावत
भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत ने कहा कि भाजपा जिस भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करती है, उस कार्य को पूरा भी अपने शासनकाल में करती है। केंद्र सरकार डेडलाइन के अंदर ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर सीमावर्ती जिले के लोगो को बेहतरीन सुविधाए प्रदान करेगी।
सरकारी अस्पतालों में थी डाक्टरों की कमी
सीमावर्ती जिला होने के बावजूद कांग्रेस शासन में भी यहां पर डाक्टरों की कमी पूरी नही हो पाई है। लोगो को उपचार करवाने के लिए लुधियाना जैसे शहरो में जाना पड़ता है। सिविल अस्पताल में ज्यादातर मामलो को फरीदकोट स्थित गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में रेफर किया जाता है। स्थानीय विधायक से लेकर राज्य सरकार तक जिले में डाक्टरो की कमी को पूरा करने में नाकाम रहे। कोविड-19 के दौर में पीएम केयर्स के तहत केंद्र की ओर से भेजे गए वेंटीलेटर्स का मरीजो को लाभ दिलाने में भी स्थानीय प्रशासन विफल रहा। कोरोना मरीजो को प्राइवेट अस्पतालों या फरीदकोट, लुधियाना, मोगा दाखिल होना पड़ता था।
पीएम मोदी आज फिरोजपुर में, रैली स्थल पर पहुंचने शुरू हुए भाजपा नेता, 30 एकड़ में बना है पंडाल
फिरोजपुर। PM Modi in Ferozepur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिरोजपुर में पीजीआइ के सेटेलाइट सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यहां पीएम रैली को भी संबोधित करेंगे। रैली स्थल पर तैयारियों के लिए भाजपा नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी 42,750 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का नींव पत्थर वर्चुअल तौर पर रखेंगे। इस रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आएंगे।गत दिवस बूंदाबांदी के बावजूद भाजपा नेता और पुलिस प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे रहे। खास बात यह है कि मोदी सात वर्ष में तीसरी बार फिरोजपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली के लिए तीस एकड़ में सजाए पंडाल में 50 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, वहीं मंच को विशेष रूप से सजाया गया। रैली की सुरक्षा के लिए 10 हजार पुलिस कर्मचारी रैली स्थल पर तैनात किए गए हैं।पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री के आगमन के लिए यहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं, वहीं हुसैनीवाला बार्डर के पास चार हेलीपैड अलग से तैयार किए गए हैं। पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा उत्साहित है। इस रैली से पीएम पंजाब में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज फिरोजपुर में होने वाली रैली से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनसे पंजाब के लिए पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर पंजाब में लगने वाली इंडस्ट्री के लिए कर रियायतों वाला पैकेज घोषित करने को कहा है। चन्नी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री का पंजाब आने पर वह उनका स्वागत करते हैं, लेकिन मेरे दफ्तर में कोविड के दो मरीज आने के कारण मैं फिरोजपुर नहीं जा सकूंगा, बल्कि हिमाचल और हरियाण के मुख्यमंत्रियों की तरह उनसे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ही जुड़ूंगा। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल सहित कुछ अन्य मंत्री पीएम का स्वागत करने जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम के आने से पूर्व उन्होंने उन्हें पत्र लिखे हैं जिसमें बीएसएफ का दायरा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने वाला फैसला वापस लेने को कहा है। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से पंजाब के किसानों पर चढ़ा पूरा कर्ज एकमुश्त माफ करने के लिए संयुक्त प्रयास करने को कहा है।