
पंजाब के जालंधर जिले में चुनाव ड्यूटी को लेकर एक अजीब मामला सामने आया है। चुनाव अधिकारी ने मतदान से पहले चल रही चुनावी रिहर्सल में भाग न लेने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है। यह कार्रवाई करतारपुर में की गई है।
तहसीलदार जालंधर-2 कम सहायक रिटर्निंग अफसर, जिनके अंडर करतापुर क्षेत्र आता है, ने चुनाव रिहर्सल में भाग न लेने वाले कर्मचारियों अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेते हुए इनको गिरफ्तार करके पेश करने के आदेश जारी किए हैं।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने एसएसपी देहाती और पुलिस कमिशनर जालंधर को लिखे पत्र में करतारपुर क्षेत्र के कर्मचारियों की एक सूची नत्थी की है, ताकि इन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए, गिरफ्तारी के बाद इन्हें उनके समक्ष पेश किया जाए।
वेस्ट के रिटर्निंग अधिकारी को भी दिया था कारण बताओ नेटिस
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने पिछले दिनों जालंधर वेस्ट के रिटर्निंग अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था। यह जिला चुनाव अधिकारी और मुख्य चुनाव अधिकारी की इजाजत लिए बिना सीधे ही पोर्टल पर इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) चढ़ा देने के लिए जारी किया था। इस मामले में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने कड़ा संज्ञान लिया है और जालंधर वेस्ट (34) विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जालंधर वेस्ट के रिटर्निंग अधिकारी को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में लिखा था कि ईटीपीबीएस आवेदन को संभालने के तरीके पर रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (एआऱओ) को कई दौर का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें एक-एक चीज के बारे में बार-बार बताया गया। लेकिन बावजूद इसके इतनी बड़ी और गंभीर चूक सामने आई।पंजाब मुख्य चुनाव अधिकारी ने जालंधर वेस्ट के रिटर्निंग अधिकारी से 24 घंटे में अपना जवाब मांगा था।