कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के खेल में फंसा जालंधर का लवप्रीत:लड़के के खर्चे पर कनाडा पहुंच लड़की ने नहीं भेजा वीजा, नंबर भी कर दिए ब्लॉक; 35 लाख वापस मांगे तो धमकाने लगे

बरनाला के पत्नी बेअंत कौर की बेवफाई से तंग आकर खुदकुशी करने वाले लवप्रीत के बहुचर्चित मामले के बाद जालंधर में भी ऐसा ही केस सामने आया है। जालंधर के लवप्रीत के साथ लड़की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर कनाडा चली गई। वहां जाकर नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए। पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा तो शादी कराने वाले विचौलिए मौसा-मौसी के अलावा कनाडा गई लड़की व उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया कि केस दर्ज करने के बावजूद जालंधर कैंट पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही।
सेना में साथ काम कराने वाले ने कराया सौदा
संसारपुर के रहने वाले सेना से सेवामुक्त अवतार सिंह ने कहा कि वह कपूरथला के हुसैनपुर आरसीएफ में यूको बैंक में सिंगल विंडो आपरेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। उनका बेटा लवप्रीत 12वीं पास है। उनके पड़ोस में ही सेना में साथ काम करने वाला मनजीत सिंह रहता है। मनजीत व उसकी पत्नी बलजीत कौर ने कहा कि उनकी भांजी रमनदीप कौर IELTS पास है और उसके 6.5 बैंड हैं। उसके पास इतना खर्च नहीं कि वह विदेश जा सके। अगर वह चाहें तो उनके बेटे लवप्रीत के साथ उसकी कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करा देते हैं। विदेश जाने के बाद वह लवप्रीत को भी बुला लेगी। उसके विदेश जाने का खर्च उन्हें उठाना पड़ेगा। अगर उसने नहीं बुलाया तो वो दोगुनी राशि लौटा देंगे।
झूठ बोलकर की सगाई, अपने खर्चे पर दोबारा कराई IELTS
अवतार सिंह ने बताया कि वह इसके लिए राजी हो गए कि बेटे का भविष्य संवर जाएगा। इसके बाद उन्होंने लवप्रीत व रमनदीप की सगाई कर दी। सगाई के बाद उन्हें पता चला कि रमनदीप के तो IELTS में सिर्फ 6 बैंड हैं। उनसे झूठ बोला गया था। फिर भी उन्होंने दोबारा उसे IELTS करवाई और उसके 6.5 बैंड आ गए।
शादी से लेकर कनाडा भेजने तक करीब 35 लाख खर्च किए
इसके बाद दोनों की कोरोना की वजह से सादे ढंग से शादी कराई। दोनों की शादी रजिस्टर्ड करवा दी। उन्होंने आधार कार्ड में रमनदीप का पता बदलवा दिया लेकिन उसने पासपोर्ट में पति का नाम नहीं लिखवाया। रमनदीप को कनाडा भेजने के लिए वो 20 लाख खर्च कर चुके थे। इसके अलावा करीब 10 लाख शादी से लेकर उसकी टिकट आदि पर खर्च हुए। इधर-उधर के सभी खर्च मिलाकर उनके करीब 35 लाख रुपए खर्च हुए।
कर्ज लेकर किया खर्चा, धोखा करने के बाद धमकाने लगे
कनाडा पहुंचकर रमनदीप ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया। उन्होंने कर्जा लेकर व FD तुड़वाकर पूरे रुपए दिए थे। जब उन्होंने फोन करना चाहा तो रमनदीप ने उनके नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिए। इसके बाद उसके परिवार से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पहले कनाडा न ले जाने पर दोगुने रुपए लौटाने का दावा करने वाले आरोपी अब उन्हें धमकाने लगे।
रुपए मांगे तो दहेज उत्पीड़न की शिकायत दे दी,पुलिस ने 4 पर दर्ज किया केस
उन्होंने पुलिस को शिकायत भी कर दी कि उन्हें दहेज की मांग के लिए परेशान किया जा रहा है। रमनदीप शादी के बाद भारत में नहीं रही लेकिन उसने कहा कि कनाडा रहने के दौरान उसे मोबाइल पर प्रताड़ित किया गया। जिस वजह से उसने नंबर ब्लॉक कर दिए। हालांकि जांच में यह आरोप झूठे निकले।
पुलिस ने आरोपी लड़की रमनदीप कौर, उसकी मां मनजीत कौर निवासी बडेसरों तहसील गढ़शंकर होशियारपुर और उसके मौसा मनजीत सिंह व मौसी बलजीत कौर निवासी घमोर तहसील बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर (मौजूदा निवासी सोफी पिंड जालंधर कैंट) के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया।



