अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरजालंधरपंजाबपटियालाराष्ट्रीयलुधियानास्वास्थ्य

पंजाब में फिर कोरोना ने बरपाया कहर,24 घंटे में इतने Positive केस, 3 की मौत

कैप्टन के अनुरोध पर केंद्र ने पंजाब को बढ़ाई Vaccine की सप्लाई

पंजाब में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाया है। 24 घंटे में राज्य में एक साथ 105 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को राज्य में 113 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद से अब एक दिन में इतनी बड़ी गिनती में लोग संक्रमित हुए हैं।

बुधवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की गिनती 599705 तक पहुंच गई है, जबकि जो लोग आज पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें सबसे ज्यादा 34 लोग लुधियाना के हैं। इसके अलावा अमृतसर में 9 और बठिंडा में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान फतेहगढ़ साहिब में 2 और फिरोजपुर में 1 रोगी की मौत होने की पुष्टि हुई है।

कैप्टन के अनुरोध पर केंद्र ने पंजाब को बढ़ाई Vaccine की सप्लाई

पंजाब में कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज होगी। मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह के अनुरोध पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब को होने वाली कोविड टीके की सप्लाई में 25 फीसदी बढ़ौतरी के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि बेशक अगले महीने से सप्लाई सुविधाजनक हो जाएगी, फिर भी वह 31 अक्तूबर तक राज्य की जरूरत पूरी कर देंगे। केंद्रीय मंत्री ने अपने विभाग को पंजाब की तत्काल जरूरत को देखते हुए कोटा बढ़ाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षित सप्लाई से राज्य सरकार रोजाना 5-7 लाख लोगों के टीकाकरण का प्रबंध करने में सक्षम हो सकेगी। आंकड़ों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम संख्या में टीकों का आबंटन हुआ है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की तुरंत सप्लाई करने की विनती की।

बठिंडा में ड्रग पार्क की स्थापना पर किया मंथन
अमरेंद्र सिंह ने मंडाविया से बठिंडा में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना करने के लिए पंजाब के अनुरोध पर विचार करने की अपील की। उन्होंने बताया कि रा’य सरकार ने अक्तूबर, 2020 को बङ्क्षठडा में 1320 एकड़ क्षेत्रफल में ड्रग पार्क के लिए अप्लाई किया था और मंत्रिमंडल ने इस लिए आकॢषत रियायतों को मंजूरी देने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रालय की सभी शर्तों को भी मंजूर कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रस्तावित रियायतों में बिजली के लिए 2 रुपए प्रति यूनिट, सी.ई.टी.पी. दरों में 50 रुपए/के.एल., पानी के लिए एक रुपए/के.एल., स्टीम के लिए 50 पैसे के.जी., सॉलिड वेस्ट ट्रीटमैंट के लिए एक किलो/के.जी., वेयरहाऊस दरों में 2 रुपए/स्क्वेयर और पार्क के सालाना रखरखाव के लिए एक रुपए/के.जी. की छूट शामिल हैं। इसके अलावा रा’य की औद्योगिक और व्यापार विकास नीति के अंतर्गत मौजूदा रियायतें भी मिलने योग्य होंगी।

डी.ए.पी. के स्टॉक आबंटन को बढ़ाने की मांग दोहराई
मंडाविया के पास केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय होने के नाते मुख्यमंत्री ने रा’य द्वारा संशोधित की गई मांग के मुताबिक पंजाब के लिए डी.ए.पी. के स्टॉक के आबंटन को बढ़ाने की मांग भी दोहराई। फॉस्फैटिक खादों की कीमतों में हाल ही में हुई वृद्धि जिसको केंद्र सरकार ने 31 अक्तूबर, 2021 तक सबसिडी में शामिल करने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में डी.ए.पी. की कीमतों में स्थिरता और सबसिडी की सीमा संबंधी अनिश्चितता आने वाले रबी सीजन में डी.ए.पी. की संभावित कमी के डर को बढ़ाने का कारण बनती जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page