अमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

ADCP और ड्रग आरोपी एक टेबल पर, सामने शराब:अमृतसर में तैनात धालीवाल और आर्म्स एक्ट का आरोपी कमल बोरी पार्टी में एक साथ

अमृतसर के ADCP डिटेक्टिव हरजीत सिंह धालीवाल (पगड़ी में) और ड्रग-आर्म्स एक्ट का आरोपी कमल बोरी (हाथ में मोबाइल लिए) एक साथ बैठे हैं। सोफे पर ADCP धालीवाल की बगल में बैठे SHO नीरज (शर्ट में) का पहले ही मलेरकोटला ट्रांसफर किया जा चुका है। कमल बोरी के साथ नजर आने वाले 5 SHO का पंजाब के DGP गौरव यादव ने ट्रांसफर कर दिया है।

पंजाब के अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडीसीपी (डिटेक्टिव) हरजीत सिंह धालीवाल की आर्म्स और NDPS केस के आरोपी कमल बोरी के साथ तस्वीर सामने आई है। यह फोटो एक पार्टी का है जिसमें कुल 7 लोग बैठे हैं और उनके सामने टेबल पर अंग्रेजी शराब की 2 बोतलें रखी हैं। इस फोटो में पंजाब पुलिस सर्विस (PPS) अफसर हरजीत सिंह धालीवाल के एक साइड में कमल बोरी बैठा है। लाल रंग की गोल गले वाली टीशर्ट में कमल बोरी हाथ में मोबाइल पकड़े नजर आ रहा है।यह फोटो 7 अगस्त को हुई एक पार्टी का बताया जा रहा है और इसमें ADCP हरजीत सिंह धालीवाल के साथ सोफे पर SHO नीरज कुमार भी बैठा है। नीरज कुमार का पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने शुक्रवार शाम को ही अमृतसर जिले से बाहर, मालेरकोटला ट्रांसफर कर दिया था।

 

उधर पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने अमृतसर देहाती में तैनात DSP प्रवेश चोपड़ा और DSP संजीव कुमार का भी ट्रांसफर करते हुए दोनों को अमृतसर जिले से बाहर भेज दिया है। अटारी के DSP प्रवेश चोपड़ा को बठिंडा पीबीआई होमिसाइड एंड फोरेंसिंक में और DSP संजीव कुमार को मानसा पीबीआई होमिसाइड एंड फोरेंसिंक में लगाया गया है। DGP ने इन दोनों के साथ DSP रैंक के कुल 19 अफसरों का तबादला किया है।

अमृतसर देहाती पुलिस जिला में तैनात DSP प्रवेश अरोड़ा और DSP संजीव कुमार के ट्रांसफर ऑर्डर। यह आदेश शनिवार को पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने जारी किए।

5 SHO जिले से बाहर ट्रांसफर

इससे पहले अमृतसर में ही आर्म्स और NDPS केस के आरोपी कमल बोरी के साथ पार्टी में गाना गाते नजर आए 5 SHO का DGP ने अमृतसर जिले से बाहर ट्रांसफर कर दिया था। डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार देर शाम को आदेश जारी कर इन पांचों को मालेरकोटला और मानसा ट्रांसफर कर दिया। इनमें से SHO गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह को पटियाला रेंज के तहत आते मालेरकोटला और धर्मेंद्र व हरिंदर सिंह को बठिंडा रेंज के तहत आते मानसा भेज दिया गया।इससे पहले आरोपी कमल बोरी के साथ पार्टी में इन पांचों का वीडियो आते ही इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था।

NDPS मामलों के आरोपी कमल बोरी के साथ दो डीएसपी रैंक के अधिकारी।

कमल बोरी पर एक और केस

 

उधर अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट ने आर्म्स और NDPS केस के आरोपी कमल बोरी के खिलाफ एक और केस दर्ज कर लिया है। आईपीसी की धारा 342,506,148,149 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 A के तहत यह केस अमृतसर के कंटोनमेंट थाने में दर्ज किया गया। इसमें कमल बोरी पर एक युवक को किडनैप कर मारपीट करने के आरोप हैं। बोरी पर आरोप है कि उसने अपनी पिस्टल का बट युवक के सिर पर मारा।

अमृतसर में तैनात इंस्पेक्टर रैंक के 5 अधिकारियों को दूसरे जिलों में भेजने का ऑर्डर।

गैंगस्टर जग्गू के साथ नामजद है कमल बोरी
जिस कमल बोरी की पुलिस अफसरों के साथ वीडियो और फोटो सामने आई है, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट केसों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। बोरी के खिलाफ वर्ष 2014 में पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने FIR नंबर 18 दर्ज की थी। इस FIR में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल है। इनके अलावा कमल बोरी सट्‌टेबाजारी, आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट और हत्या प्रयास जैसे कई मामलों में नामजद हो चुका है। इनमें से कुछ केसों में वह बरी हो चुका है जबकि कुछ मामले अभी कोर्ट में चल रहे हैं।

वाल्मीकि समाज आया समर्थन में

उधर, अमृतसर से दूसरे जिलों में ट्रांसफर किए गए पांचों इंस्पेक्टरों के हक में पावन वाल्मीकि एक्शन कमेटी उतर आई है। कमेटी चेयरमैन कुमार दर्शन और प्रधान शशि गिल ने बताया कि 7 अगस्त की जिस पार्टी के वीडियो-फोटो सामने आए हैं, वह पर्सनल पार्टी थी और उसे कुमार दर्शन ने ऑर्गेनाइज किया था।

कुमार दर्शन ने कमल बोरी को समाजसेवक बताते हुए कहा कि उस पर अतीत में कुछ मामले दर्ज किए गए थे लेकिन अब वह बरी हो चुका है। उन्होंने 7 अगस्त को साधारण सामाजिक प्रोग्राम आयोजित किया था जो कुछ लोगों को रास नहीं आया। यही लोग इसे राजनीतिक रूप दे रहे हैं।

कुमार दर्शन ने उनकी पार्टी का वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। इस मौके पर मौजूद एडवोकेट रणजीत सिंह शेरगिल ने कहा कि वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ अदालत में मानहानि का दावा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page