हड़ताल को लेकर मकसूदां नई सब्जी मंडी में शुरू हुई गुटवंदी… *24 जुलाई वीरवार मंडी बंद नही करेंगे फ्रूट मंडी कारोबारी *मंडी गेट खुले रखने हेतु मार्किट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह को सौपा मांग पत्र…
SS

जालंधर : नई सब्जी मंडी मकसूदां में आढ़ती एसोसिएशन व फड़ी एसोसिएशन ने पार्किंग ठेकेदार विवाद के चलते 24 जुलाई वीरवार को मंडी बंद कर हड़ताल करने की घोषणा की हुई है वही अब 40 के करीब फ्रूट मंडी कारोबारियों सहित आढ़ती एवं लेबर एसोसिएशन व फ्रूट मंडी वेल्फेयर एसोसिएशन ने मार्किट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह को मांग पत्र सौंपते हुए मंडी बंद न करने की घोषणा कर दी है।
मार्किट कमेटी चेयरमैन को फ्रूट मंडी के आढ़तियों में संदीप सचदेवा शैरी एम एस टी,एटीएफसी सुखविंदर थापर,लवली ट्रेडर्स कंवलजीत सिंह लवली,जेएसएफसी विनोद कुमार,केकेएस जोगिंदर,जेएमसी आशु सचदेवा,जेएएफसी संजू शर्मा,एएफटी काका,गणपति ट्रेडर्स राहुल बजाज,एल एस ट्रेडर्स राजा,एमएलए सोनू,शर्मा फरूट कंपनी,वाईएफसी यशपाल शर्मा,अनेजा ब्रदर्स धीरज वर्मा,एएचसी सागर,दीपक ट्रेडिंग कंपनी टीटीएस रजत,एमएफसी मोहित मल्होत्रा,डीएफए प्यारा,पीएफटी बिट्टू पंडवाल,महाबली फ्रूट ट्रेडर्स,ओमशिव ट्रेडर्स अर्जून,एसएस फ्रूट हनी मट्टू,हनीफ एचएफटी ने कहा कि मकसूदां नई सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली व धक्केशाही के विरूद्व मार्किट कमेटी व कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है लेकिन उसके बदले किसी भी कारोबारी को कारोबार बंद नही करना चाहिए। मकसूदां नई सब्जी मंडी बंद होने से मंडी जगत से जुड़े किसानो,व्यापारियों का बेहद नुक्सान होगा वही मंडी से सब्जी फल लेकर गली गली घूम सब्जी बेचने बाले रिटेलरो के पेट पालने बंद हो जाएंगे। आढ़ती संदीप शैरी ने कहा कि फ्रूट कारोबारी अपना काम बंद नही करेंगे। आढ़ती एवं लेबर एसोसिएशन प्रधान सुखविंदर थापर व चेयरमैन कंवलजीत सिंह लवली ने कहा कि कुछ लोग सस्ती शौहरत हेतू मंडी को बंद करबा शक्तिप्रदर्शन कर रहे है। व्यापारिक स्थल को राजनितिक रंगत नही देना चाहिए। उन्होने मार्किट कमेटी चेयरमैन गुरपाल सिंह से अपील करते हुए कहा कि 24 जुलाई को फ्रूट मंडी जाने बाले ग्राहको के लिए गेट खुले रखे जाए। चेयरमैन गुरपाल सिंह ने कहा कि मंडी गेटों को बंद नही होने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मंडी में व्यापक पार्किंग ठेकेदार पर शिकायतो के आधार पर मार्किट कमेटी द्वारा कार्रवाई की जा रही है व पंजाब मंडी बोर्ड डीजीएम द्वारा खुद पूर्ण मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके आतिरिक्त आढ़ती एसोसिएशन प्रधान मोहिंदरजीत शंटी बत्रा को आई थ्रैट काॅलो बाबत भी पुलिस कमिश्नरेट अधिकारी जांच में जुटे है।