चंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

समस्त भारतीयो का विश्वास है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी : मीनू शर्मा – * भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आशा वर्कर सम्मानित

जालंधर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने केंद्र में अपने 8 वर्ष पूर्ण करने पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा मीनू शर्मा द्वारा इसे सेवादिवस के उपलक्ष्य में मनाते हुए आशा वर्करों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्षा मीनू शर्मा के साथ सुखबीर चट्ठा, सुमन सहगल, भोला शर्मा, रानी सरीन,शशि धवन, गुरजीत राय, नरेंद्र कौर,परवीन बांसल, नीरु शर्मा, विजय,बृजबाला,मधु बाला,सपना शर्मा,शशि शर्मा,सीमा, मनराय,रोजी बस्ती शेख,वंदना प्रभाकर,कविता सेठ,सोनिया जसविंदर, संगीता भगत, हरभजन कौर,रानी शर्मा ने आशा वर्करो में नीरू,सरोज,मीनू को सम्मानित किया। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा मीनू शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार मूल मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास के साथ समावेशी विकास के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रही है।प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा देशहित में लिए गये बड़े और कड़े निर्णयों पर जनता का ऐसा अपार विश्वास है कि लोग उनके निर्णयों को स्वयं आगे बढ़ाने में लग जाते हैं। स्वच्छ भारत अभियान का आह्वान हो,गैस सबसिडी छोड़ने की अपील हो, नोटबंदी का निर्णय हो या कोविड के दौरान लॉकडाऊन की घोषणा, मोदी जी के आह्वान पर जनता ने जिस तरह से सरकार का सहयोग किया, वह मोदी जी के प्रति लोगों के विराट विश्वास को ही दर्शाता है। मोदी सरकार के यह 8 वर्ष अगले 25 वर्षों के लिए देश को आगे ले जाने को दशा-दिशा तैयार करके देश ने नए भारत की जो मजबूत आधारशिला तैयार की है, उस पर आने वाले समय में विश्व का नेतृत्व करने वाला एक सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत आकार लेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page