सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर का सी बी एस ई 12वीं कक्षा का टर्म 1 परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

जालंधर : सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के सी.बी.एस.ई 12 वीं कक्षा का परिणाम बाबत प्रिंसिपल श्रीमती ममता बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि 137 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी व सफलता प्राप्त की जिसमें 10 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये व आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा इशिता ने 97.14 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया,कॉमर्स स्ट्रीम में जतिन कौड़ा ने 94.8 फीसदी,अनमोल डाब ने 93.7 फीसदी, भव्या ने 92 फीसदी, ख्वाईश गुप्ता ने 91.7 फीसदी ,सोनल बग्गा ने 91.4 फीसदी, सुरूचि ने 91.4 फीसदी,हमीषा मल्हन ने 90.8 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में गौरांश लडोइया ने 94.5 फीसदी,पियूष ने 90 फीसदी अंक हासिल करके स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया ।छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबन्धक कमेटी ने सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों, स्कूल स्टाफ एवम प्रिंसीपल को बधाई दी।