
आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा भगवंत मान होंगे, जिसका रस्मिया ऐलान आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल की तरफ से कर दिया गया है। इस मौके भगवंत मान की मां हरपाल कौर बहुत खुश हुई।

इस मौके पर बोलते हुए भगवंत मान की मां ने कहा कि वह वाहेगुरु से अरदास करती हैं कि वह भगवंत मान पर हमेशा अपना मेहर व हाथ बना कर रखे। माता जी ने कहा कि वह तो भगवंत मान को जन्म देने वाली मां है। आज यदि वह यहां पहुंचे हैं तो अन्य मां की अरदासें करके यहां आया है, जिन्होंने उनको मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने का मौका दिया। माता जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे आप मेरे बच्चो के सिर पर पिछले कई सालों से अपना हाथ रखते आ रहे हो, उसी तरह अब भी उसके सिर पर अपना हाथ रखें और उसे जीत दिलवाएं। इस मौके पर भगवंत मान की माता उसके पिता को याद करते हुए भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि यदि आज उसके पिता जी होते तो उन्होंने आज बहुत खुश होना था।



