

जालंधर -: पंजाब में अधिकत्तर युवा विदेशो का रूख कर चुके है ओर बाकि कर भी रहे है।पंजाबी युवा पीढ़ी शिक्षित होने के वावजूद कारोबार न मिलने के कारण वेरोजगारी के चलते कनाडा,आस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड जैसे देशो में भाग रहे है व वहा जाकर मेहनत की अच्छी कीमत मिलने के कारण लेबर तक करने से परहेज नही करते। विदेश जाने वालो में अधिकतर बच्चे अच्छे बिजनैसमैन के होते है व मिडल क्लास के लोग भी अपने बच्चो का अच्छा भविष्य देखते हुए स्टूडैंट वीजे लगबा कर ओर अपने घर-मकान बैंको में गिरवी रख कर बच्चो की जरूरतों को पूरा करने में विवश हो रहे है वही जो पढ़े लिखे युवाओ के पास विदेश जाने के लिए कोई भी प्रबंध नही है वह सभी सटरैस के कारण नशे की दलदल में धसते जा रहे है।

अभी हाल ही में देखने में आया है कि कालेज के छात्रों सहित छोटी ऊमर के बच्चे भी फिल्टर तंबाकू के आदी हो रहे है व कालेज स्कूलो के वाथरूमों में फिल्टर तंबाकू कूलिप की पुड़ीयो के ढेर लग रहे है।आमतौर पर मजदूर मिस्त्री का काम करने बाली लेबर काम दौरान जर्दा तंबाकू का सेवन करती थी लेकिन अब तंबाकू कंपनियों ने नया हथकंडा अपनाते हुए मात्र 20 रूपये में कूलिप के नाम का पैकेट मार्किट में उतारा है जिसमे जर्दा तंबाकू की फिल्टर 24 पुड़िया होती है व इसे छोटे छोटे बच्चे भी आसानी से अपने होठों तले दबा कर इसकी भेड़चाल में धस रहे है। पंजाब में तंबाकू विक्री पर पावंदी के चलते तंबाकू कंपनियों ने इसकी विक्री को नया रूप दे दिया है। राज्य सरकारें इस बात की परवाह नही कर रही कि पंजाब खाली हो रहा है व नशा चरमसीमा पर है। सरकार को चाहिए कि बच्चो को अच्छा फियुचर प्रदान करे व कूलिप जैसी तंबाकू कंपनियो को वैन करे



