कपूरथला-वादाखिलाफी:घोषणा-1 साल में मेडिकल कॉलेज तैयार कर सेशन शुरू कर देंगे; हकीकत-2 साल में नींव पत्थर तक नहीं रखा
विधायक बोले-नक्शा बन रहा है, जल्द नींव पत्थर रखेंगे, कब बनेगा, नहीं बताया

सरकार ने 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व समागम मौके वादा किया था कि कपूरथला में नया मेडिकल कॉलेज तैयार होगा। सरकार ने यह तक कह दिया था कि एक साल के बीच मेडिकल कॉलेज तैयार हो कर उसका सेशन भी शुरू हो जाएगा।
हकीकत देखिए…2 साल में अभी मेडिकल कॉलेज का नींव पत्थर तक नहीं हुआ। इधर, विधायक राणा गुरजीत सिंह ने दावा किया है कि नक्शे बन रहे हैं, जल्द ही नींव पत्थर होगा। कब तक होगा, यह कहने से बचते दिखे।
साल 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके भारत सरकार ने गुरु नानक देव जी को समर्पित कपूरथला में राज्य का पांचवां सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने का एलान किया था। कॉलेज पर 325 करोड़ रुपए खर्च होने है। दावा था-कॉलेज दोआबा क्षेत्र में पहला मेडिकल कॉलेज होगा। कॉलेज की तैयारी पर 60 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी, जिनका 195 करोड़ बनता है। यह केंद्र सरकार खर्च करेगी।
जबकि 40 प्रतिशत हिस्सा पंजाब सरकार का है। जो 130 करोड़ रुपए होगी। यह कॉलेज 2020 में एक साल के बीच तैयार होने की उम्मीद थी। 2 साल में कुछ नहीं हुआ। कागजों में प्लानिंग ही चल रही है। कई बार वीसी भी हुई। सिविल अस्पताल पहले की जगह से ही 220 बेड से 500 बेड का होगा जबकि मेडिकल कॉलेज और होस्टल अबरोल फैक्टरी के पास बनेगा। नए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होगी। यह कब बनेगा, दो साल से केवल इंतजार ही करना पड़ रहा है।



