
जालंधर:- फरूट मंडी आड़ती ऐसोसिएशन मकसूदा नई सब्जी मंडी द्वारा देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेयरमैन रछपाल बब्बू, प्रधान इंद्रजीत नागरा ने आड़ती समूह संग राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करते हुए सभी को आजादी की बधाई देते हुए देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत आज सभी देशबासी खुले आसमान में जिंदगी बसर कर रहे है व देश के शहीदो को नमन करना सभी नागरिको का कर्तब्य है। जो कौम देश के शहीदो को नमन नही करती वो शीघ्र पतन हो जाती है। इस अवसर पर सभी ने मीठाईयां भेंट कर खुशी मनाई।




