काॅलोनाइजर ने आर्मी का ऑर्डिनेंस डिपो भी न बख्शा – धड़ल्ले से काट दी मकसूदा विवेक विहार के पास कालोनी
अधिकारियों की मिलिभगत व राजनितिज्ञों की शह पर होते है अवैध निर्माण

Jalandhar-मकसूदा क्षेत्र के अंतर्गत आते पिंड नागरा के इर्द-गिर्द निवासी कालोनाइजरों द्वारा गत कई वर्षो से धड़ल्ले से अवैध कालोनियां काटी जाती रही है व राजनितिज्ञों की शरण लेकर मंडी से जुड़े कुछ लोग जमकर कंक्रीट की खेती कर रहे है। गुरू नानक पुरा क्षेत्र के फिरोज़पुरिया नाम के पुराने एक कालोनाईजर ने तो सभी हदें पार करते हुए विवेक विहार गुरूद्वारा साहिब के पीछे स्थित आर्मी द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र को भी नही बख्शा व धड़ल्ले से ऑर्डिनैंस डिपो की तारों के साथ कालोनी काट दी।

मकसूदा क्षेत्र में विवेक विहार गुरुद्वारा साहिब के पीछे ऑर्डिनेक्स डीपू की तारो के साथ नई कॉलोनी का काम इन दिनों धड़ले से चल रहा है वहां पर 20 फुट चौड़ी सड़कें डाल कर उस पर रेतली मिट्टी डाली जा रही है आस पास लोगों ने बताया कि कई बार पुडा के उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है कि यहां पर अवैध तरीके से कॉलोनी काटी जा रही है परंतु यहां अधिकारी तो आए परंतु उस के बाद यहां काम में तेजी आ गई है।
लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि यहां से बिजली की तारे जाती थी जिस के खंभे कालोनाइजर ने उखाड़ दिए गए और ऑर्डिनेक्स डिपो की तारों के साथ भी प्लॉट बेच दिए गए। लगभग दो-तीन एकड़ में बन रही है कॉलोनी जहां पर अवैध तरीके से कोठियां कॉलोनाइजर द्वारा तैयार की जा रही है सोचने वाली बात है जिस ऑर्डिनेंस डिपो के भीतर आने वाला कोई भी प्रोजेक्ट सरकार द्वारा रोक लगाई हुई है परंतु इस कॉलोनाइजर द्वारा धड़ल्ले से जो काम किया जा रहा है उसको किसकी शह मिली हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उपरोक्त कालोनाइजर को आर्मी ने काबू कर लिया था लेकिन वह खुद को कोलोनाईजर की लेबर बता कर वहां से भागने में सफल हो गया व आर्मी के अधिकारी भी कालोनी स्थल पर रोजाना निगाह रख कर कालोनी काटने बाले की तलाश में जुटे हुए है।



