
हर साल सावन महीने में माता चिंतपूर्णी दरबार में लगते वार्षिक मेले के चलते दर्शनों के लिए जा रहे हजारों श्रद्धालुओं को आज अचानक हिमाचल पुलिस ने रास्ते में से ही वापस भेज दिया।
बताया जा रहा है कि होशियारपुर – भरवाई मार्ग पर नाकाबंदी करके कोरोना रैपिड टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट लेकर दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में से ही वापस मोड़ दिया गया जिस कारण श्रद्धालुओं में भारी रोष पाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने बताया है कि हिमाचल सरकार की तरफ से पंजाब हिमाचल की सरहद से कुछ किलोमीटर आगे हिमाचल प्रदेश में विशेष नाकाबंदी की गई है। पंजाब की गाड़ियां टैक्स देने के बाद जब हिमाचल में दाख़िल हो जातीं हैं तो हिमाचल पुलिस की तरफ से लगाए गए विशेष नाके पर गाड़ियों को रोक कर श्रद्धालुओं की कोरोना रिपोर्टों की जांच की जा रही है।
होशियारपुर सेहत विभाग की तरफ से मंगूवाल नज़दीक दुर्गा भजन मंडल भोगपुर की सराए में चिंतपूर्णी जा रहे श्रद्धालुओं को राहत देते कोरोना रैपिड टैस्ट के लिए डाक्टर राहुल के नेतृत्व में विशेष टीम को तैनात किया गया है। इस टीम की तरफ से चिंतपूर्णी मेले के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के रैपिड विधि के द्वारा कोरोना टैस्ट करके मौके पर ही रिपोर्ट दी जा रही थी लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा पंजाब से चिंतपूर्णी मेले के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आर. टी. पी. सी. आर रिपोर्ट को जरूरी कर दिया गया है जबकि रैपिड टैस्ट रिपोर्ट के साथ हिमाचल प्रदेश में दाख़िले पर पाबंदी लगा दी गई है।