
जालंधर : कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खात्मे को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या ज्यादा और वैक्सीन की डोज कम आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीन की कमी के चलते सेंटरों पर ताले लगने से लोग खासे निराश हुए। वैक्सीन आने के बाद बुधवार सुबह 100 से ज्यादा सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों को कोविशील्ड की डोज लगेगी। वहीं मंगलवार को जिले के सरकारी सेंटरों में 1293 लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज लगी। सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में वैक्सीन की सप्लाई के बाद पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से जिले के 42 सेंटरों में 1293 लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। फिलहाल विभाग के स्टाक में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है। विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात विभाग के स्टोर में कोविशील्ड की डोज पहुंचेगी। विद्यार्थियों व टीचरों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने शुरू किए
-एक बच्चे सहित पांच नए मामले आए सामने
जालंधर : जिला कोरोना मुक्त होने के करीब पहुंच गया है, वहीं कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए सेहत विभाग सजग हो गया है। सेहत विभाग ने देहात इलाके में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों तथा टीचरों के सैंपल लेने के लिए टीमें गठित कर सैंपल लेने के आदेश जारी किए हैं। ब्लाक स्तर पर टीमों ने सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार को एक बच्चे सहित कोरोना के पांच नए मामले सामने आए। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, हालांकि चार मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे।
सोमवार को एक बच्चा मान नगर, रेलवे स्टेशन, सेना का अस्पताल तथा गीता कालोनी से कोरोना के नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि सेहत विभाग के आला अधिकारियों के आदेशों के बाद सरकारी स्कूलों में आए विद्यार्थी तथा शिक्षकों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्लाकों में एक दर्जन के करीब टीमें गठित की गई हैं। देहात इलाकों में पहले दिन आठ सौ के करीब स्कूलों से विद्यार्थियों तथा टीचरों के सैंपल लिए गए है।
—— बच्चे 01
महिलाएं 02
पुरुष 02 —– कोरोना मीटर
24 घंटे में नए मामले : 05
कुल सक्रिय मामले 60
24 घंटे में टीकाकरण 1293
कुल टीकाकरण 1134062