Jalandhar के खांबरा जमशेर में चिराग Medical Store में Police ने की Raid, चल रहा था नशे का कारोबार!

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिल कर खांबरा थाना सदर जमशेर में चिराग मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और तलाशी लेने पर वहां से 330 नशीले कैप्सूल और 295 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
एंटी-नारकोटिक्स सेल और स्पेशल ऑपरेशन यूनिट (सी.आई.ए. स्टाफ-2) के प्रमुख हरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चिराग मेडिकल स्टोर पर दवाओं की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा है।इस पर एंटी-नारकोटिक्स सेल के एस.आई. मोहन सिंह ने साथी कर्मचारियों और सिविल सर्जन कार्यालय जालंधर में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर लाजविंदर कुमार के साथ रेड करते हुए नशीली गोलियां और नशीले कैप्सूल्स सहित गौतम सहगल पुत्र सुशील कुमार निवासी इनकम टैक्स कॉलोनी बसंत विहार थाना डिवीज़न नंबर 7 जालंधर, हाल निवासी मकान नंबर 92, अशोक नगर झंडियांवाला पीर जालंधर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना सदर जमशेर में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत 146 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज़ की गई है। उसे माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड लेकर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।