
जालंधर (गौरव-निखिल): नाॅर्थ वार्ड 66 गोपाल नगर में नई सब्जी मंडी स्थित फरूट मंडी के युवा आड़ती नेता मनीष सचदेवा द्वारा विधानसभा चुनावों के कांग्रेसी उम्मीदवार वावा हेनरी के हक में आयोजित विशेष बैठक ने रैली का रूप धारण कर लिया जब गोपाल नगर के समूह निवासियों ने एकजुट होकर वावा हेनरी जिंदावाद के नारे लगाते हुए फुलो की बरसात करते हुए अपने नेता वावा हेनरी का भव्य स्वागत किया। आड़ती मनीष सचदेवा आशू ने कहा कि 2017 के विधान सभा चुनावों में वावा हेनरी ने 32291 वोटो की लीड देकर विरोधियों को शिकस्त दी थी व इस दफा 40 हजार वोटो से भी अधिक वोटों से लीड देकर विधायक पद हासिल करेंगे। आशू ने कहा कि विधायक वावा हेनरी एक युवा नेता है व विदेशी शिक्षा प्राप्त करने के वावजूद अपने वतन की सेवा को समर्पित है। वावा हेनरी ने कभी भी नशा खोरी व भू-माफिया जैसे कारोबार करने वालों का सपोर्ट नहीं किया व न ही अपराधी तत्वो को शरण दी। अपने हल्के के विकास में भी वावा हेनरी ने कोई कमी नही करी। कांग्रेसी उम्मीदवार वावा हेनरी ने बैठक में मौजूद सभी क्षेत्रवासीयों को प्रणाम करते हुए कहा कि नाॅर्थ हल्का उनका परिवार है जिसने उन्हे एक अलग पहचान देकर उन पर विश्वास जता कर सेवा का अवसर प्रदान किया व भविष्य में भी वह पार्टी इच्छानुसार नाॅर्थ हल्के से सेवा का अवसर चाहते है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वह सब कुछ कर दीखाया जो 2022 चुनावों में विभिन्न पार्टीया पंजाबी जनता को प्रलोभन दे रही है। विभिन्न राजनितिक पार्टिया पंजाबियो को फ्री फ्री का लालच दे तो रही है लेकिन यह भी भूल रही है कि पंजाब की पंजाबियत की अलग पहचान है व पंजाबी भीख में कुछ भी कबूल नही करते। पंजाबियों ने हमेशा देना सीखा है व देश के प्रति सबसे ज्यादा शहीदिया भी पंजाबियों ने ही दी है । उन्होने कहा कि उनके पिता अवतार हेनरी ने भी जीवन पर्यंत सेवा की है व नाॅर्थ हल्के के बोटरो के प्यार सदका वह वजीर भी रहे है। वावा हेनरी ने कहा कि 20 फरवरी को सभी पंजे का बटन दबा कर उन्हे फिर से सेवा का मौका प्रदान करे। इस दौरान वावा हेनरी को गोपाल नगर की महिला शक्ती ने भी मां भगवती की चुनरी से सम्मान देते हुए विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान किया।