
बशीरपुरा टी-पॉइंट के पास रेलवे कॉलोनी से रविवार को 2.93 करोड़ रुपए व 3100 अमेरिकन डॉलर के साथ पकड़े गए होशियारपुर की नवीं आबादी (कटरा मोहल्ला) के रहने वाले पुनीत सूद उर्फ गांधी को 2 दिन का रिमांड खत्म होने पर बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक की पूछताछ में हवाला किंग गांधी के तार दिल्ली से चल रहे एक बड़े हवाला नेटवर्क से जुड़े निकले हैं। पुलिस की जांच में सफेदपोश और राजनेता आ रहे हैं, क्योंकि गांधी की कानूनी पैरवी के लिए एक लॉबी सक्रिय हुई है।पुलिस गांधी के सफेदपोश लोगों से गहरे रिश्तों से पर्दा उठाने के लिए उसके मोबाइल फोन की एक साल की कॉल डिटेल व टावर लोकेशन निकलवा रही है। इतना ही नहीं, जांच में यह बात आई कि ड्रग सिंडीकेट को दी जाने वाली पेमेंट देने के बाद सोशल मीडिया पर आए मैसेज को वह डिलीट कर देता था। इसलिए बरामद फोन को पुलिस जल्द ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने जा रही है।राज्य में सक्रिय हवाला रैकेट को ब्रेक करने के लिए सीपी स्वप्न शर्मा अपनी सुपरविजन में जांच करवा रहे हैं। इसलिए जांच से जुड़ी टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है। सूत्र बताते हैं कि गांधी एक दशक से ज्यादा से इस धंधे से जुड़ा है। वह इतना शातिर था कि दिल्ली से हवाला की पेमेंट लेने जाने के वक्त बस में ही जाता था और अपना मोबाइल बंद कर देता था, ताकि किसी भी जांच एजेंसी के राडार में फंस न सके।उसे मोबाइल पर एक लिस्ट आती थी, जिन्हें पेमेंट करनी होती थी। इसके बाद वह कैश लेने के लिए दिल्ली जाता था। हवाला नेटवर्क से जुड़े लोग उसे पेमेंट खुद ही बस अड्डे में पहुंचा देते थे । ताकि दिल्ली में कोई पंगा खड़ा न हो। पुलिस गांधी से जुड़े लोगों की लिस्ट बना रही है, ताकि उन्हें जांच के दायरे में लाया जा सके। गांधी ने पूछताछ में कुछ नाम बताएं है, जिस पर एक विशेष टीम जांच कर रही है।