होशियारपुर से किडनैप आढ़ती का बेटा पहुंचा पुलिस चौकी:अमृतसर के खिलचियां में किडनैपर्स ने जीटी रोड पर छोड़ा; पुलिस ने परिवार को दी जानकारी, मंडी से उठाने वालों के बारे में जानकारियां लेने के प्रयास जारी

होशियारपुर की रहीमपुर सब्जी मंडी से सोमवार तड़के 4:53 बजे किडनैप हुआ आढ़ती जसपाल सिंह का बेटा राजन (21) लगभग 24 घंटे बाद खुद ही अमृतसर देहाती पुलिस की खिलचियां पुलिस चौकी में पहुंच गया। अमृतसर देहाती पुलिस ने होशियारपुर में पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली।

राजन के अनुसार, किडनैपर उसे सुबह जीटी रोड पर खिलचिंया के पेट्रोल पंप के पास छोड़ गए। कुछ दूर पैदल चलने के बाद उसने एक बुजुर्ग से पुलिस चौकी का रास्ता पूछा और वहां पहुंच गया। पुलिस चौकी में एसआई सुखदेव सिंह ने उसे बिठाया और घटनाक्रम की जानकारी ली। एसआई सुखदेव के अनुसार, राजन जब पुलिस चौकी पहुंचा तो बहुत घबराया हुआ था। उन्हें राजन की किडनैपिंग की सूचना सोमवार को ही मिल चुकी थी इसलिए उन्होंने होशियारपुर पुलिस को राजन के सुरक्षित होने की सूचना दे दी।

तकिए के कवर से ढंका मुंह
राजन ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह रहीमपुर सब्जी मंडी से उसका अपहरण करने के बाद किडनैपर उसे कहां-कहां ले गए, इसकी जानकारी उसे नहीं है। किडनैपिंग के तुरंत बाद ही अपहर्ताओं ने उसका मुंह तकिए के कवर से ढंक दिया था। किडनैपर रात में एक जगह रुके मगर उसे उस ठिकाने की जानकारी नहीं है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजन घबराया हुआ लग रहा है और फिलहाल पुलिस को अधिक जानकारियां नहीं दे पा रहा। किडनैपर्स की संख्या, उनके हुलिए, गाड़ी और उनके बोलचाल के तरीके के बारे में राजन से जानकारियां लेने की कोशिश चल रही है।