चंडीगढ़जालंधरपंजाब

हाल- ए – मकसूदा नई सब्जी मंडी पार्किंग ठेका – दोपहिया वाहनो पर पार्किगं फीस न होने उनसे की जा रही वसूली – पंजाब मंडी बोर्ड के नियमो की सरेआम उड़ाई धज्जियां

जालंधर, :-  महानगर की प्रसिद्ध नई सब्जी मंडी मकसूदा की पार्किग व्यवस्था का ठेका हमेशा से ही विवादास्पद रहा है व इस ठेके ने मंडी के कई विशिष्ट कारोबारियों को दागदार ही किया है। मंडी में पार्किंग जगह फिक्स न होने के कारण ठेकेदार द्वारा मंडी के तीनों मुख्य गेटों पर ही अपने कारिंदे बिठा कर पार्किग की जगह एंट्री फीस वसूली की जाती है ।
2021-2022 की पार्किग व्यवस्था का ठेका अमृतसरी कंपनी ने 3 करोड़ 51लाख 92 हजार 580 रूपये मे प्राप्त किया था। ठेके दौरान पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा जो रेट निर्धारित किए गये थे वो रेट ठेकेदार द्वारा दरकिनार करते हुए डबल व ट्रिपल रेट गत 6 माह से वसूल किए जाने के वावजूद किसी ने भी इसकी जांच करना व नियमो का पालन करना इसलिए मुनासिव न समझा क्योकि कुछ मंडी प्रतिनिधियो द्वारा आपत्ति जताने के कारण परस्पर सहमति से गत वर्ष के रेट लेने शुरू कर दिए गये थे जबकि नये नियमो के तहत विभिन्न वाहनो से पार्किंग फीस वसूली के रेट पंजाब मंडी बोर्ड ने काफी कम कर दिए थे। पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा ठेके हेतु मांगे गये टैंडर में लिखित शर्तो अनुसार मंडी के तीनो गेटो पर विभाग द्वारा जारी पार्किग रेट लिखित बोर्ड लगाना अनिवार्य होने के वावजूद कोई भी नियम व शर्त पूरी नही की गयी। मंडी कारोबारियों अनुसार पार्किग ठेकेदार द्वारा मंडी में दाखिल होने वाले वाहन चालको से विभाग द्वारा जारी रेट सूची से दोगूनी व तिगुणी वसूली की जा रही है जिसकी धक्केशाही रोकने के लिए फरूट मंडी प्रधान इंद्रजीत नागरा की टीम द्वारा कई दफा प्रयास किए जाने के वावजूद उपरोक्त वसूली में कमी नही आई है। दोपहिया वाहनो पर पार्किंग फीस न होने के वावजूद उनसे दस रूपये एंट्री फीस वसूलने के एवज मे रसीद मांगने पर दोपहिया चालक को भगा दिया जाता है। महानगर के निकटवर्ती गावों से स्कूटर मोटरसाईकिल पर आने वाले रिटेल सब्जी कारोबारियों में राजू,ज्ञानचंद,कुलवंत,दिनेश,रवि ने बताया कि वह रोजाना मंडी से सुबह सब्जी की खरीदोफोख्त करने आते है व एंट्री दौरान उनसे वसूली की जाती है जब वह उनको कहते है कि कैप्टन सरकार ने गरीबो की मदद करते हुए दोपहिया वाहनो की पार्किंग फीस बंद मंडी में बंद कर दी है तब आगे से गालीयां सुनने को मिलती है व विना पर्ची उनसे पैसे वसूले जाते है वही टाटा 407 चालक विजय कुमार,व बोलैरो जीप चालक आकाश,लविंदर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सभी से मनमानी वसूली की जाती है ओर न देने पर लड़ाई झगड़े का माहोल बन जाता है।गौरतलब है कि पार्किग फीस की डबल वसूली कारण मंडी के बाहरी कुछ नेताओ ने कदम उठाते हुए विभाग द्वारा जारी रेट सूची के बोर्ड मंडी गेटो पर खुद लगबाए थे लेकिन विभाग द्वारा उनको हटा दिया गया था।

एक सप्ताह के भीतर लगेगे मंडी के एंट्री गेटो पर पार्किंग रेटो की सूची…सचिव एस.पी. शर्मा

मार्किट कमेटी सचिव एस.पी. शर्मा व चेयरमैन राजकुमार ने कहा कि उन्होने ठेकेदार को मंडी के गेटो पर रेट सूची लगाने व विभाग द्वारा जारी रेट लेने के नोटिस जारी किए है व अगर उसने शीघ्र ऐसा न किया तो विभागी कार्रवाई की जाएगी व रोजाना गेट पर जांच कर पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा जारी रेट सूची का पालन करवाया जाएगा।

पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा पार्किग की निर्धारित रेट सूची

* तिपहिया वाहन – 15 रूपये

* कार-जीप-आटो – 25 रूपये

* गडडा-रेहड़ा- 20 रूपये।

* टैंपू (सभी किस्म के)- 50 रूपये।

* ट्रैक्टर-ट्राली (कमर्शियल) – 50 रूपये।

* ट्रक (6 टायरी) – 75 रूपये।

* ट्रक (10 टायरी) – 100 रूपये।

* ट्रक (12 टायरी) – 125 रूपये।

* ट्राला – 150 रूपये।

(दोपहिया वाहनो जैसे स्कूटर,मोटर साईकिलो से पार्किग फीस वसूली नही जाएगी )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page