जालंधरपंजाब

सूर्या एंक्लेव की जमीन सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए देने का विरोध, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन के सामने उठाया मुद्दा

सूर्या एनक्लेव में खाली पड़ी जमीन सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए देने का लोगों ने विरोध किया है। लोगों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया को दिए ज्ञापन में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह जमीन खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल की जा रही है।

जालंधर। सूर्या एनक्लेव में खाली पड़ी जमीन सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड वाटर टैंक के लिए देने पर इलाका निवासियों ने नाराजगी जताई है। यह जमीन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की है और नगर निगम व पंजाब सीवरेज बोर्ड की मांग पर यह जमीन दी गई है। इलाके के लोगों ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया को दिए ज्ञापन में यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह जमीन खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल की जा रही है। इलाके के लोगों और यहां खेलने वाले खिलाड़ियों ने कहा है कि इस जमीन को क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, कबड्डी समेत कई खेलों के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

कोट रामदास, चौगिट्टी, रेल विहार, कमल विहार, करोल बाग, गुरु नानक पुरा, लम्मा पिंड, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू व सूर्या एंक्लेव समेत कई इलाके के युवा यहां पर आकर खेलते हैं। सूर्या एंक्लेव सोसायटी के प्रवक्ता राजीव धमीजा का कहना है कि खेल मैदान होने से युवाओं का रुझान खेलों की तरफ है। युवा नशे से भी बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यहां अंडरग्राउंड वाटर टैंक बन गया तो बच्चे खेल नहीं पाएंगे। यहां पर हर साल कई टूर्नामेंट करवाए जाते हैं, इसलिए अपील है कि यह जमीन खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल होती रहे।

बेरी ने उठाया सूर्या एनक्लेव के सीवरेज का मुद्दा, 1.97 करोड़ का टेंडर लगा

जालंधर : जालंधर सेंट्रल हलका स्थित सूर्या एनक्लेव में सीवरेज लाइन धंसने से करीब पांच साल से आ रही समस्या का मामला विधायक रा¨जदर बेरी ने लोकल बाडी मामलों की विधानसभा कमेटी के समक्ष उठाया है। गत मंगलवार को विधानसभा कमेटी के चेयरमैन सुनील दत्ती के समक्ष बेरी ने यह मामला उठाते हुए कहा कि सीवरेज के बैक मारने से सूर्या एनक्लेव और आसपास के 20 से ज्यादा इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है। सड़कों पर सीवरेज का पानी जमा होने से बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। मी¨टग में नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा, एसई स¨तदर कुामर व सीवरेज बोर्ड के एक्सईएन जितिन वासुदेव मौजूद थे। इस दौरान विधानसभा कमेटी के चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस काम के लिए जल्द टेंडर लगाया जाए। इन निर्देशों के बाद सीवरेज बोर्ड ने बुधवार को 1.97 करोड का टेंडर लगाया है। इस टेंडर के तहत 750 मीटर डैमेज सीवर लाइन को बदला जाएगा। इससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही। विधायक बेरी ने कहा कि सीवरेज ब्लाक की समस्या खत्म हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page