अमृतसरआस्थाकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

साप्ताहिक राशिफल (11 से 17 अक्तूबर): इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कॅरिअर-कारोबार के नये अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपने कोई पहले से कोई डील कर रखी है तो उसके शुभ परिणाम इस सप्ताह सामने आ सकते हैं। लोगों से मिलने-जुलने का लाभ होगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान भूमि-भवन के क्रय-विक्रय के योग बनेंगे। यदि जमीन-जायदाद से संबंधित कोई मामला फंसा हुआ है तो वह प्रयास करने पर सुलझ जाएगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को अच्छा लाभ होगा। कामकाजी महिलाओं के लिए समय अनुकूल है। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। संभव है कि आपका प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो जाए। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें। पूजा में हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।

वृष
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह एक बात गांठ बांध कर रख लेनी चाहिए कि आप अपने मित्र बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। ऐसे में अपने आस-पास रहने वाले लोगों से बेवजह पंगा न लें और छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज करें। रोजी-रोजगार में मिलने वाले बेहतर अवसर को किसी भी सूरत में हाथ से न जाने दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। वर्तमान में किये गये कठिन श्रम का भविष्य में सुखद परिणाम मिलेगा। अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें। कोर्ट-कचहरी के मामलों को बाहर ही निबटा लेना ही उचित रहेगा। किसी बड़ी उलझन को सुलझाने में पिता की मदद धूप में छांव की तरह काम करेगी। घरेलू महिलाओं की धर्म-अध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी। परिवार के साथ तीर्थ स्थान की यात्रा संभव है। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। सप्ताह के अंत में सेहत थोड़ी नरम रह सकती है।

उपाय :  देवी दुर्गा की उपासना करें। विशेष कार्य को करने के लिए निकलते समय बढ़ी-बूढ़ी औरतों का आशीर्वाद लेकर निकलें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपना ईगो छोड़कर अवसर का लाभ उठाना लाभप्रद साबित हो सकता है। ऐस में यदि एक कदम पीछे करने पर दो कदम आगे जाने की संभावना हो तो उसे पीछे करने में बिल्कुल भी संकोच न करें। साथ ही इस बात को भी समझें कि जीवन में हर समय अपने मन का नहीं होता है। आपको अपने मन मुताबिक जिंदगी जीने के लिए भविष्य में कई अवसर मिलेंगे। यह समय शोध से जुड़े कार्य करने वालों के लिए अच्छा है। थोड़ा सा श्रम आपकी बड़ी सफलता का कारण बनेगा। किसी भी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें, अन्यथा आपका धन कहीं फंस सकता है। लव पार्टनर के साथ उपजी गलतफहमियों को संवाद के माध्यम से दूर करने से प्रयास करें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत को लेकर बेहद सतर्क रहें क्योंकि कोई पुरानी बीमार उभर सकती है। साथ ही साथ मौसमी बीमारी के भी शिकार हो सकते हैं।

उपाय : शनिवार के दिन शनिदेव की विशेष उपासना करें। शनिवार के दिन ही काले कपड़े, काला छाता या फिर काले कंबल का दान करें।

कर्क राशि
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि हर समय अपने मन के अनुसार कार्य नहीं होता है। कभी-कभी दूसरों के मन के अनुसार चलने में भी अपनी भलाई छिपी होती है। कार्य क्षेत्र हो या फिर घर-परिवार छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। अपने अधीनस्थों के साथ सरलता से पेश आएं। व्यापार में लेन-देन संबंधी कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं। किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने से पहले खूब विचार कर लें। कामकाज में आलस्य और लापरवाही से बचें। इस सप्ताह आपको समझना होगा कि प्रेम चांद की तरह होता है जब यह बढ़ता नही तो घटने लगता है। ऐसे में चाहे जीवनसाथी हो या फिर आपका प्रेम उसकी भावनाओं को समझें और उसे पूरा समय दें, नहीं तो बात ज्यादा बिगड़ सकती है। ससुराल पक्ष की तरफ से आप पर किसी बात को लेकर दबाव रह सकता है। खान-पान का विशेष ख्याल रखें। पेट संबंधी दिक्कते हो सकती हैं।

उपाय : शिव और शक्ति दोनों की साधना करें। कन्याओं को उपहार में मीठी वस्तुएं देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

सिंह
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को अपने कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अपने सीनियर्स और जूनियर्स दोनों के सहयोग की जरूरत रहेगी। जिनसे प्रेमपूर्वक काम निकालना ही आपका अंतिम उपाय होगा। इस सप्ताह आपको कार्यस्थल पर अपनी योग्यता साबित करने के कई मौके मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। मित्र या किसी सगे-संबंधी की मदद से जमीन-जायदाद से जुड़े मसले का समाधान निकलेगा। सप्ताह के मध्य में अभिन्न मित्र से मुलाकात होगी। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। सप्ताह के अंत में किसी प्रियजन के आने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक क्रिया-कलाप में बीतेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

उपाय: सूर्य देव को प्रतिदिन जल में रोली और चावल मिलाकर अघ्र्य दें। आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन तीन बार पाठ करें।

कन्या
कन्या राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आप किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे आप पूरा न कर पाएं या फिर आपको पूरा करने में असहजता महसूस हो, अन्यथा न सिर्फ रिश्तों में दरार आ सकती है, बल्कि आपको अपमानित भी होना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ की मदद से संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने में सफलता मिलेगी। है। संतान पक्ष से जुड़ी कोई बात आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और वाहन धीरे चलाएं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए लकी साबित होगा। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करना चाह रहे थे तो आपकी बात बन जायेगी। वहीं पहले से प्रेम संबंधों से जुड़ लोगों के बीच अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।

उपाय : गाय को हरा चारा खिलाएं। गणपति की प्रतिदिन पूजा करें और उन्हें दूर्वा विशेष रूप से चढ़ाएं।

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नये अवसरों के द्वार खोलने जा रहा है। इस सप्ताह भूमि-भवन से संबंधित मामलों में बड़ी सफलता मिलेगी। जमीन-जायदाद से मामले में निर्णय आपके पक्ष में जाएगा। किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरु कर सकते हैं। जिसके जरिए भविष्य में बड़े लाभ के योग बनेंगे। थोक व्यवसायियों को कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को बहुप्रतीक्षित पद की प्राप्ति होगी। लोग आपके द्वारा लिये गये निर्णय की प्रशंसा करेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से आपके अटके कार्य समय पर पूरे हों जाएंगे। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियां भी दूर होंगी। परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर मिलेंगे। मौज-मस्ती के लिए छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है। सेहत संबंधी दिक्कतों को बिल्कुल नजरंदाज न करें और अपनी दिनचर्या सही करें।

उपाय: भगवान विष्णु की उपसाना करें। प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

वृश्चिक
आप पर किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है। इस बात को आप अच्छी तरह से समझना होगा। निजी जिंदगी हो या फिर आपका कार्यक्षेत्र किसी भी व्यक्ति से उलझने से पहले आपको यह बात अच्छी तरह से समझना होगा क्योंकि इससे आपकी प्रगति प्रभावित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद आपके लिए कड़ी धूप में ठंडी छांव का कारण बनेगी। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास करने पर सफलता के योग बनेंगे। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा सा अधिक श्रम करने की जरूरत रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है, जिसे समय रहते दूर कर लेना उचित रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।

उपाय: किसी मंदिर में पूजा की सामग्री दान करें। प्रतिदिन लक्ष्मीनारायण की उपासना करें।

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ साबित होने जा रहा है। सप्ताह के प्रारंभ में ही सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे। करिअर-कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी। आय के नये स्रोत बनेंगे। साथ ही साथ सुख-सुविधाओं पर धन खर्च भी खूब होगा। सप्ताह के अंत तक वाहन सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का भी योग बनेगा। हालांकि इस दिशा में धन निवेश करने से पहले किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें और जरूरी कागजात जरूर ठीक से पढ़-समझ लें। सप्ताह के उत्तरार्ध में पास के फायदे में दूर के नुकसान से बचना होगा। इस दौरान भावनाओं में बहने की बजाय विवेक से निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। युवाओं का अधिकांश समय मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखी रहेगा।

उपाय: हनुमत उपसना करें और शनिवार के दिन शनिदेव के सामने आटे से बना चौमुखा दिया सरसों का तेल डालकर जलाएं।

मकर
बीते सप्ताह के मुकाबले मकर राशि के जातकों लिए यह शुभ साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी अपने व्यक्ति की मदद करके मन को संतोष मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता के बावजूद आप अपना काम समय पर बेहतर तरीके से निबटाने में कामयाब होंगे। सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से लंबे समय से अटका कार्य पूरा होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के साथ एक अनार सौ बीमार की कहावत चरितार्थ होगी। एक पद के लिए कई लोग दावेदार बनेंगे। हालांकि सप्ताह के अंत तक सफलता आपकी झोली में ही आकर गिरेगी। प्रेम संबंधों में इस सप्ताह खट्टी-मीठी तकरार चलती रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धर्म स्थान की यात्रा के योग बनेंगे। सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय सदस्य के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। सेहत संबंधी छोटी-मोटी समस्याओं की अनदेखी न करें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। वाहन धीरे चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है।

उपाय : शनि से संबंधित चीजों का विशेष रूप से दान करें और काली चींटियों को आटा डालें। शनिवार के दिन ॐ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करें।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य के भरोसे बैठने की बजाय आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना करना होगा। किसी भी समस्या को हल करते समय इस बात को हमेशा याद रखें कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है। पूरे मन से प्रयास करने पर आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में खूब सावधान रहें। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की मरम्मत आदि में जेब से ज्यादा धन खर्च हो जाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामले लंबे खिंच सकते हैं, ऐसे में उसे बाहर निबटा लेना उचित रहेगा। किसी भी कागज पर खूब पढ़कर ही साइन करें। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा सामाजिक बदनामी के शिकार हो सकते हैं। कठिन समय में जीवनसाथी का साथ बना रहेगा। इस सप्ताह मौसमी बीमारी के प्रति खूब सचेत रहें। दिनचर्या सही रखें और खान-पान में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।

उपाय : हनुमान जी की उपासना करें। प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करना विशेष रूप से लाभदायी रहेगा।

मीन
जल्दी का काम शैतान का होता है। इस बात को मीन राशि को इस सप्ताह अच्छी तरह याद रखना होगा। कार्यालय हो या फिर घर-परिवार आपको माहौल देखकर ही कोई कदम उठाने की जरूरत है। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो खूब सोच-समझकर ही फैसला लें और इस सप्ताह किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें। सप्ताह के मध्य में समझदारी के साथ किसी योजना में धन निवेश करने पर मनचाहे लाभ की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि ऐसा करने से पहले किसी शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें। यदि किसी कार्य को करने पर आय के नये स्रोत बनने की संभावना बने तो उसमें किसी भी प्रकार की हीला-हवाली न करें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को इस सप्ताह शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार के उतावलेपन से बचें और सोच-समझकर कदम बढ़ाएं। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। हालांकि स्वयं की सेहत का भी पूरा ख्याल रखें।

उपाय : भगवान विष्णु को चने की दाल और गुड़ या बेसन का लड्डू चढ़ाएं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page