
शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को दिए गए अधिकारों के बाद अब फौज कभी भी हरिमंदिर साहिब और दुर्ग्याणा मंदिर में घुस सकती है। अब फौज को किसी से निजी दुशमनी निकालने की छूट भी मिल जाएगी।
सुखबीर ने कहा कि केंद्र के ताजा फैसले का विरोध पंजाब सरकार को करना चाहिए था मगर ऐसा हो नहीं रहा। ऐसे में अकाली दल को इसके खिलाफ आवाज उठानी पड़ रही है। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार कुछ भी नहीं कर रही और CM हेलिकॉप्टर की यात्रा करने में लगे हैं।
सुखबीर ने कहा कि बकाया बिजली बिलों की माफी के लिए भी कोई फार्म भरवाने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोगों को बिजली मिल ही नहीं रही। कांग्रेस सरकार दलित परिवारों के खिलाफ काम कर रही है। जरूरतमंद लोगों के नीले कार्ड काट दिए गए। पोस्ट ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप नहीं मिलने से हजारों युवा पढ़ाई नहीं कर सके। चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले कैबिनेट मंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कुछ नहीं कर रहे। पंजाब में चन्नी वही कर रहे हैं जो गांधी परिवार कहता और चाहता है। सीएम की खुद की कोई सोच नहीं है।
एक साल में सबकुछ सेट करके दिखा दूंगा
अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल दो दिन के लुधियाना दौरे पर हैं। उन्होंने लुधियाना वेस्ट विधानसभा हलके में ‘ब्रेकफास्ट विद सुखबीर बादल’ कार्यक्रम रखा जहां लोगों के सवालों के जवाब दिए गए। उसके बाद सुखबीर बादल ने लुधियाना सेंट्रल विधानसभा हलके में भी लोगों से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिए। लोगों ने उनसे सेहत सुविधाएं, आरटीए और दूसरे सरकारी दफ्तरों में पेश आ रही दिक्कतों के बारे में सवाल पूछे। सुखबीर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद यदि लोगों ने अकाली दल की सरकार बनवाई तो वह एक साल के अंदर सबकुछ सेट करके दिखा देंगे।




