
जालंधर (राहुल बाहरी): श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में नवरात्रा उत्सव का आरम्भ गणपति ,नवग्रह पूजन प.नरेश शास्त्री ने नवरात्र उत्सव कमेटी के प्रधान देविंदर वर्मा,राहुल बाहरी,सौरव सोढ़ी,राजीव काठपाल,आदेश मग्गो,धर्म पाल पल्ली,अविनाश सराफ,अमित वर्मा,विशाल शर्मा से करवाया।

महारानी के जयकारों के साथ माँ की ज्योत जो कि हरिद्वार महामाया शक्ति पीठ से लाई गई मन्दिर में स्थापित की गई।मन्दिर प्रधान दर्शन लाल शर्मा,महेश मखीजा,राजेश जिंदल ने आई संगत का स्वागत करते हुए नवरात्रों के महत्व के बारे में बताया।श्री दुर्गा स्तुति का पाठ विकास अरोड़ा दुवारा किया गया उपरांत प्रशाद वितरण किया गया।



