
श्री गुरु रविदास जी के जयघोषों के बीच आज जालंधर में पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है। जिले के विभिन्न हिस्सों में आज श्री गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। पालकी साहिब में श्री गुरु रविदास जी की मूर्तियां और फोटो रखकर निकाली जा रही शोभायात्रा ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया है। जालंधर शहर भी पिछले दो दिनों से पूरी तरह से भक्ति रस में डूबा हुआ है। पिछले दो दिनों तक वाराणसी गए श्रद्धालुओं को लेकर निकाले गए नगर कीर्तनों से भी शहर में श्रद्धा का सैलाब देखने को मिला।
आज शहर में सबसे बड़ी शोभायात्रा श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी में निकाली जा रही है। श्री गुरु रविदास धाम से चली यह शोभायात्रा पूरे शहर का चक्कर लगाएगी। शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम से चलकर, बीआर अंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, मिलाप चौक, फगवाड़ा चौक, भगत सिंह चौक, अड्ढा होशियारपुर चौक, माईहीरा गेट, पटेल चौक, से होते हुए वापस धाम में ही संपन्न होगी।
क्षेत्र के विधायक, पूर्व विधायकों के अलावा सभी राजनीतिक व धर्मों के लोग इसमें शामिल हुए हैं। पिछले कल सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी देर शाम श्री गुरु रविदास धाम में पहुंच कर अपना शीष नवाया था। शोभायात्रा में श्री गुरू रविदास नाम लेवा संगत भजन कीर्तन करते हुए जा रहे हैं। साथ ही कुछ श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते शोभायात्रा की शोभा को बढ़ा रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद पहला मौका है जिसमें श्रद्धा से सराबोर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। शोभायात्रा ने एक बार फिर से घरों में दुबके लोगों को बाहर निकाल कर माहौल भक्तिमय वाला बना दिया है।
बूटा मंडी की सड़क के साथ-साथ नकोदर हाईवे रहेगा बंद
आज से शहर में श्री गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर शोभायात्राएं निकल रही हैं। यह क्रम तीन दिन तक जारी रहेगा। शहर में रविदास जयंती को लेकर लगने वाले मेले के दृष्टिगत आज से बूटा मंडी के सड़क मार्ग बंद रहेंगे। इसके अलावा नकोदर को जाने वाला राष्ट्रीय उच्च सड़क मार्ग भी तीन दिन तक बंद रहेगा। नकोदर-शाहकोट-मोगा की तरफ जाने वाले वाहन सतलुज चौक, समरा चौक, कूल रोड, वाया अर्बन इस्टेट-प्रतापपुरा होकर जाएंगे।
2 जत्थों में हजारों श्रद्धालु गए हैं जयंती मनाने वाराणसी
जालंधर से 2 जत्थे सचखंड डेरा बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास के नेतृत्व में श्री गुरु रविदास धाम वाराणसी जा चुके हैं। पहला जत्था रविवार को बेगमपुरा विशेष ट्रेन से रवाना हुआ था और दूसरा जत्था सोमवार को वाराणसी के लिए विशेष ट्रेन से निकला था। दोनों ट्रेनों से हजारों श्रद्धालु वाराणसी गए हैं।
दोनों जत्थे जयंती मनाने के बाद वापस लौटेंगे। पहला जत्था, जिसमें खुद सचखंड डेरा बल्लां के संत निरंजन दास शामिल थे, वह श्री गुरु रविदास जयंती के अगले दिन 17 फरवरी को वापस लौटेगा। जबकि दूसरा जत्था 18 फरवरी को वापस जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को चुनाव मतदान हैं।
वापसी पर भी संतों और श्रद्धालुओं का जालंधर के सिटी स्टेशन पर फूलों की वर्षा से स्वागत होगा। बता दें कि जो लोग वाराणसी के लिए रवाना हुए हैं, उनमें यहां से जाकर विदेशों में बसे बहुत सारे एनआरआई पंजाबी भी शामिल हैं और सभी का वाराणसी पहुंचने पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया था।
बंद रहेंगे शराब के ठेके
जिला प्रशासन ने आज श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर शहर में शराब के सभी ठेके बंद रखने के हुक्म जारी किए हैं। डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश दिए गए हैं कि जहां से भी शोभायात्रा निकलेगी उस क्षेत्र में शराब के ठेके बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में अमन कानून की बहाली और शांति के मद्देनजर एसे कदम उठाए गए हैं।