
जालन्धर – कांग्रेस की विघटनकारी नीतियों के चलते पंजाब ने बेहद विकट परिस्थितियों का डट कर सामना किया है। अपने परिवारजनों की आहुति देने वाले पंजाब केसरी पत्र समूह का पंजाब की शांति बहाली में अहम योगदान है। आतंकवाद के दौर में पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा (जो मेरे अच्छे मित्र है) व परिवारजनों ने शहीद सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। उक्त शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालंधर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि गुरुओं, पीरों, फकीरों,महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख है। मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। पुलवामा के बरसीं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की, हमारे वीर शहीदों की तीसरी बरसी है।मैं पंजाब की धरती से भारत मां के वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धापूर्वक सर झुकाता हूं। उन्होंने पंजाब मे अपने कामों को याद करते हुए कहा कि पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई है जब मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता था। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है।