
नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी ने अपनी पत्नी हरसिमरत कौर के साथ वार्ड 53 के किला मोहल्ला में हरियाली तीज पर्व मनाया। दोनों पति-पत्नी पर्व के दौरान मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे और सबको पर्व की बधाई दी। पार्षद रजनी बाहरी ने सभी महिलाओं का धन्यवाद किया और कहा की यह व्रत सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं। इस मौके पर पार्षद पति सलिल बाहरी, राजिदर कौर, प्रीती सहगल, ज्योति वर्मा, किरण वर्मा, रुपाली सेठ, अनु सेठ, वीनू मल्होत्रा, गुड़िया सेठ, वर्षा सेठ, रुचि कपूर, टीना सेठ, काम्या खन्ना, पूजा खन्ना, पूनम खन्ना, मोनिका खन्ना, मुना आदि उपस्थित थे।



