Techअंतरराष्ट्रीयअमृतसरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

विदेश घूमने जाने के लिए करना होगा अभी और इंतजार, अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ी

डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो उड़ानों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा।चुनिंदा देशों के साथ ‘द्विपक्षीय ‘एयर बबल' व्यवस्था के तहत जुलाई, 2020 से उड़ानों का परिचालन हो रहा है।23 मार्च 2020 से शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई थी।

  • अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक महीने बढ़ाया गया
  • 30 नवंबर तक जारी रहेगा अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध
  • कोरोना वायरस महामारी के चलते लिया गया ये अहम फैसला
  • पिछले साल मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है…

नई दिल्ली (अनिल सवलोक): International Flights Ban: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह प्रतिबंध अभी तक 31 अक्टूबर तक था, जिसे अब महीने भर के लिए बढ़ाया गया है। इसने कहा, ”हालांकि, सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चयनित मार्गों पर निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।”

23 मार्च से ही बंद हैं सेवाएं 

कोविड महामारी के कारण भारत में कुछ निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 23 मार्च, 2020 से निलंबित हैं। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और चुनिंदा देशों के साथ जुलाई 2020 से द्विपक्षीय ”एयर बबल” व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा रही हैं।

28 देशों के साथ हो चुका है एयर बबल करार

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित करीब 28 देशों के साथ एयर बबल करार किया है। एयर बबल करार के तहत दो देशों के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा सकता है। डीजीसीए के सर्कुलर में कहा गया है कि इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो उड़ानों का परिचालन प्रभावित नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page