रिश्वत लेते पकड़ा:वेयर हाउस कॉर्पोरेशन का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा, पटियाला के राइस मिल के मालिक से मांगी थी रिश्वत- खरीद ऐजंसियों सैटिंग के आधार पर ही उठाते है आड़तियों का माल- मार्किट कमेटी अधिकारियों को भी पहुंचते है प्रत्येक सीजन में प्रति बोरी के हिसाव से पैसे- रिश्वत- कारोबार में बरती जाती है पूर्ण ईमानदारी
इसके मुताबिक मंडी बरियार भुलत्थ से 500 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग कर अपने शैलर पर मिलिंग के लिए लेकर जाना था

धान खरीद के सीजन के दौरान भुलत्थ में तैनात वेयर हाउस के इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते कपूरथला की विजीलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। वर्णनीय है कि अनाज मंडीयों में प्रत्येक सीजन दौरान खरीद प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक विभाग की कारोबारियों से पूर्ण ईमानदारी से सैटिंग चलती है। किस आड़ती का माल किस ऐजंसी ने भरना है व मार्किट कमेटी के अधिकारियों को भी प्रति बोरी के हिसाव से कमीशन पहले से ही तय करके पहुंचाई जाती है जिसकी भी जानकारी विजिलैंस तक पहुंच रही है।
पकड़े गए इंस्पेक्टर के खिलाफ थाना विजीलेंस ब्यूरो जालंधर में मामला दर्ज किया है। विजीलेंस के डीएसपी अश्विनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। विजीलेंस एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि शिकायतकर्ता ऋषभ राइस मिल मटोरडा भादसो जिला पटियाला ने कहा कि 2021-22 में धान की लिफ्टिंग के लिए जिला मैनेजर पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के जरिए उक्त शिकायतकर्ता को रिलीज आर्डर मिले थे।
इसके मुताबिक मंडी बरियार भुलत्थ से 500 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग कर अपने शैलर पर मिलिंग के लिए लेकर जाना था। शिकायतकर्ता 16 अक्टूबर को धान उठाने के लिए वेयर हाउस के इंस्पेक्टर मनीष कुमार को भुलत्थ में जाकर मिला। इंस्पेक्टर ने 7 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की मांग की। जो लगभग 35 हजार रुपए के करीब बनती थी। शिकायतकर्ता ने मजबूरी जताते हुए 20 हजार रुपए देने के लिए हां कर की। इंस्पेक्टर 30 हजार रुपए लेने पर अड़ा रहा।



