Techअमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरचंडीगढ़जम्मू-कश्मीरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

राजस्थान में सेक्स स्कैंडल की साजिश:मॉडल को रिपोर्टर बनाकर मंत्री रामलाल जाट के पास भेजना चाहती थी ब्यूटीशियन, फिर ब्लैकमेलिंग का प्लान था

राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जोधपुर की महिला मॉडल को उदयपुर की ब्यूटीशियन दीपाली ने मंत्री को सेक्स स्कैंडल में उलझाने के लिए फंसाया था। इस मॉडल को रिपोर्टर बनाकर मंत्री के पास भेजने की साजिश रची गई थी।

यह मामला तब खुला था, जब जोधपुर में तीन दिन पहले महिला मॉडल ने होटल लॉर्ड्स की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। पूछताछ में मॉडल के माध्यम से राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश का खुलासा हुआ था। इससे पहले कि आरोपी दीपाली और उसका साथी अपने मकसद में कामयाब हो पाते, मॉडल भीलवाड़ा से निकल गई और प्लान चौपट हो गया।

मॉडल की हालत में सुधार, लोगों ने खून दिया
ऊंची इमारत से कूदकर सुसाइड की कोशिश करने में मॉडल गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मंगलवार को उसे 30 यूनिट ब्लड की जरूरत थी। उसे बचाने के लिए शहर के लोग आगे आए और 29 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। डॉक्टरों के मुताबिक, मॉडल की हालत में सुधार है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट ने मॉडल के बयान लिए। मजिस्ट्रेट के बयान और पुलिस के बयान को मैच करवाने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

15 दिन शूट कराया, फिर गलत काम का दबाव
आरोपी दीपाली ने मॉडल को पहले विश्वास में लिया, उदयपुर में 15 दिन शूट कराया और फिर गलत काम का दबाव बनाने लगी। इस मामले में गिरफ्तार अक्षत उर्फ सागर उर्फ चिनू उर्फ नितिन शर्मा अपने आप को पत्रकार और लाइजनर बताता था। रिपोर्टर बनाने की आड़ में लड़कियों को फंसाने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ पहले 2016 और 2019 में हनीट्रैप के मामले दर्ज हो चुके हैं।

2016 में जयपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आने के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें अक्षत मास्टरमाइंड था और जेल गया था। अक्षत और दीपाली मिलकर गैंग चलाते हैं। इस मामले में मॉडल ने पुलिस को और भी नाम बताए हैं। पुलिस उनको पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इनके पास से जो गाड़ी जब्त की थी, वह भी जयपुर नम्बर की है।

जयपुर में बिछाया था मॉडल को फंसाने का जाल
पुलिस जिस महिला को पकड़ कर लाई वह उदयपुर में ब्यूटीशियन है। मॉडल कुछ महीने पहले पहले एक शूट पर जयपुर गई थी। शूट पर उसकी पहचान ब्यूटीशियन दीपाली से हुई। ब्यूटीशियन ने विश्वास में लेकर उसे उदयपुर बुलाया और गलत काम करने का दबाव बनाया। मॉडल ने इससे इनकार किया तो उसने उसे ब्लैकमेल किया और इस दबाव में मॉडल ने जोधपुर आकर सुसाइड की कोशिश की।

भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री से की मुलाकात
जोधपुर के DCP भुवन भूषण यादव ने बताया कि दो अन्य लड़कियों के साथ दीपाली और अक्षत ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात भी की थी। कुछ समस्याओं के बहाने यह मुलाकात हुई थी। कुछ कागजात जाट को दिखाए गए थे। इन्हें देखने के बाद जाट ने साफ कह दिया कि यह उनसे जुड़ा हुआ मामला नहीं है। इससे ज्यादा बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। दोनों आरोपी सर्किट हाउस के सामने स्थित एक होटल में ही ठहरे थे। उन्होंने बताया कि अमूमन इस तरह के काम में लगे लोग किसी प्रभावशाली व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर उसके माध्यम से अपने काम करवाते हैं।

भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री से की मुलाकात
जोधपुर के DCP भुवन भूषण यादव ने बताया कि दो अन्य लड़कियों के साथ दीपाली और अक्षत ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री रामलाल जाट से मुलाकात भी की थी। कुछ समस्याओं के बहाने यह मुलाकात हुई थी। कुछ कागजात जाट को दिखाए गए थे। इन्हें देखने के बाद जाट ने साफ कह दिया कि यह उनसे जुड़ा हुआ मामला नहीं है। इससे ज्यादा बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। दोनों आरोपी सर्किट हाउस के सामने स्थित एक होटल में ही ठहरे थे। उन्होंने बताया कि अमूमन इस तरह के काम में लगे लोग किसी प्रभावशाली व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर उसके माध्यम से अपने काम करवाते हैं।

15 दिन तक उदयपुर में शूट करवा विश्वास में लिया
पुलिस ने उदयपुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं व एक पुरुष हैं। इनमें से दो नाम ही सामने आए हैं, एक दीपाली व दूसरा अक्षत शर्मा का। जयपुर में हुए एक शूट में दीपाली ने मॉडल का मेकअप किया था। दीपावली के बाद उसे एक शूट के लिए उदयपुर बुलाया। करीब 5 लड़कियों को 15 दिन तक उदयपुर रखा। शूट के बाद अच्छा पेमेंट भी दिलवाया। इस पर मॉडल को ब्यूटीशियन पर विश्वास हो गया।
जनवरी में साड़ी और ज्वेलरी का शूट करवाने के लिए मॉडल को बुलाया था। कुछ दिन उदयपुर रहने के बाद वह उसे भीलवाड़ा ले गई थी। वहां उसे सर्किट हाउस के सामने होटल में रुकवाया था। यहां पर मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची।

जोधपुर की मॉडल के सुसाइड में सनसनीखेज खुलासा:मंत्री रामलाल जाट को सेक्स स्कैंडल में फंसाने की साजिश, साथ सोने का बना रहे थे दबाव; 2 गिरफ्तार

जोधपुर में एक महिला मॉडल के होटल लॉर्ड्स की 7वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मॉडल के माध्यम से राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची जा रही थी। इससे पहले युवक-युवती अपनी साजिश में कामयाब होते, मॉडल भीलवाड़ा से निकल गई और प्लान चौपट हो गया।

जोधपुर के DCP भुवन भूषण ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि दीपिका (30) और अक्षत (32) की प्लानिंग मॉडल के जरिए रामलाल जाट को फंसाने की थी। इनकी योजना थी कि किसी तरह यह मॉडल मंत्री के साथ एक बार संपर्क में आ जाए। इसके लिए दोनों ने मॉडल के ऊपर जाट के साथ सोने के लिए दबाव बनाया, लेकिन इसमें वो कामयाब न हो सके। दीपिका खुद एक मॉडल है और जयपुर की रहने वाली है।

भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री से की मुलाकात
जोधपुर के DCP ने बताया कि दो अन्य लड़कियों के साथ दीपिका और अक्षत ने भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में रामलाल जाट से मुलाकात भी की थी। कुछ समस्याओं के बहाने यह मुलाकात हुई थी। कुछ कागजात जाट को दिखाए गए। इन्हें देखने के बाद जाट ने साफ कह दिया कि यह उनसे जुड़ा हुआ मामला नहीं है। इससे ज्यादा बात आगे नहीं बढ़ पाई। दोनों आरोपी सर्किट हाउस के सामने स्थित एक होटल में ही ठहरे थे। उन्होंने बताया कि अमूमन इस तरह के काम में लगे लोग किसी प्रभावशाली व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर उसके माध्यम से अपने काम करवाते हैं।

नहाते समय बनाया था वीडियो
रविवार को होटल की 7वीं मंजिल से कूदकर एक मॉडल ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। मॉडल के परिजनों ने बताया कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। फोटो शूट के नाम पर कुछ लोगों ने नहाते हुए उसके वीडियो बना लिए थे। वीडियो बनाने के बाद उस पर एक नेता के साथ सोने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उधर, पुलिस ने मॉडल से मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की। मॉडल के भाई की रिपोर्ट पर रातानाड़ा पुलिस इस ब्लैकमेलिंग केस की जांच कर रही है।

फोटो शूट के बहाने उदयपुर बुलाया
मॉडल के परिजनों के अनुसार, उदयपुर में साड़ी व ज्वेलरी की मॉडलिंग के लिए गई थी। उदयपुर की दीपिका और अक्षत नाम के लोगों ने उससे मॉडलिंग कराई। वहां से भीलवाड़ा ले जाया गया। सर्किट हाउस के सामने होटल में रुकवाया। दोनों ने बाथरूम में नहाते हुए मॉडल के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। उसे भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में ठहरे किसी नेता के पास भेजा गया। मॉडल ने इससे इनकार कर दिया तो उसे ब्लैकमेल करने लगे। यह कहकर दबाव बनाया कि तुम्हारे वीडियो हमारे पास हैं। इन्हें वायरल कर दिया जाएगा।

जोधपुर के होटल की 7वीं मंजिल से इसलिए कूदी मॉडल:उदयपुर बुलाकर नहाते हुए वीडियो बनाया, सर्किट हाउस में रुके नेता के साथ सोने को कहा

नेता जी को भी फंसाने की थी प्लानिंग
परिजन के अनुसार, दीपिका और अक्षत की प्लानिंग नेता को भी फंसाने की थी। यह बात मॉडल ने अपने घरवालों को बताई थी। भीलवाड़ा सर्किट हाउस में ठहरे नेता के साथ मॉडल का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वह उस नेता को ब्लैकमेल करने की साजिश रच रहे थे। यह सब बात मॉडल ने साफ-साफ अपने घरवालों को बता दी थी। मॉडल ने यह भी बताया था कि वह जैसे-तैसे भीलवाड़ा से भाग कर उदयपुर आई है। उदयपुर से वह जोधपुर पहुंची। इस दौरान उसने अपने पिता व भाई से संपर्क साधे रखा। पिता उसे समझाते रहे। स्टेशन उसे लेने पहुंचे। तब तक वह होटल लॉर्ड्स पहुंच गई।

जोधपुर के रातानाड़ा पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित इसी होटल लॉर्ड्स से मॉडल ने छलांग लगा दी थी। फिलहाल वह अस्पताल में है।
जोधपुर के रातानाड़ा पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित इसी होटल लॉर्ड्स से मॉडल ने छलांग लगा दी थी। फिलहाल वह अस्पताल में है।

पुलिस ने फोन पर पिता व भाई को भेजे मैसेज के आधार पर रातानाडा थाने में मामला दर्ज कर लिया। साथ ही, उदयपुर के युवक और युवती का लोकेशन ट्रेस किया। सोमवार देर रात पुलिस जोधपुर से उदयपुर रवाना हुई। उनसे एक वाहन भी जब्त किया गया है।

फोन पर बताई थी आपबीती
परिजनों ने बताया कि उदयपुर से आते समय उसने आपबीती फोन पर बताई थी। बताया कि उसके साथ गलत हरकत हुई है और वह सुसाइड करने जा रही है। पिता के काफी समझाने के बाद भी 30 जनवरी की शाम को खुदकुशी की कोशिश की थी। रातानाड़ा पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित होटल लॉर्ड्स की छत से कूद गई। होटल की पार्किग में रखी कार पर गिरने से उसके शरीर में कार के कांच चुभ गए। कई जगह फ्रैक्चर भी हुआ है। अब उसकी हालत में सुधार है।

बयान देने के बाद फिर बुलाया
पुलिस अधिकारियों ने करीब एक घंटा तक उसका बयान लिया। जब वह चलने लगे तो फिर मॉडल ने इशारे से रोका। कहा- मुझे और भी कुछ बताना है। फिर आधा घंटे तक उसने कुछ और बातें बताईं। जांच में सामने आया कि जोधपुर के होटल व रेस्टोरेंट के बारे में पूरी जानकारी थी। होटल वाले भी उसे जानते थे। इसलिए वह सीधे होटल में आकर रूफ टॉप पर चली गई। वहां से छलांग लगा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page