यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रावी एक्सप्रेस के लिए अब रिजर्वेशन जरूरी नहीं, मौके पर पांच मिनट पहले भी मिलेगी टिकट
कोरोना के चलते पंद्रह महीनों से बंद चल रही रावी एक्सप्रेस को विभाग ने पिछले माह शुरू किया था जिसके तहत जहां यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन करवाना जरूरी किया गया था वहीं रिजर्वेशन करवाने पर पंद्रह रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा था।

पठानकोट। पठानकोट से रावी एक्सप्रेस में सफर करने पर यात्रियों को अब रिजर्वेशन करवाने की जरूरत नहीं। फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा कमर्शियल ब्रांच को एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में रावी एक्सप्रेस को जहां स्थाई करते हुए पुराने नंबर पर चलाने के लिए कहा गया है, वहीं रिजर्वेशन करवाने की शर्त को हटा दिया है। अब ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं है, इसके अलावा जो 15 रुपये का अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था वो नहीं देना पड़ेगा। उक्त आदेश वीरवार (12 अगस्त) से लागू हो जाएगा। आदेश जारी होने पर पठानकोट से अमृतसर जाने वाले यात्रियों ने मीडिया का आभार जताया है।
इस संदर्भ में पठानकोट रेलवे अधिकारी ने बताया कि कमर्शियल ब्रांच को मंडल द्वारा एक सूचना जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि पठानकोट से अमृतसर के लिए चल रही रावी एक्सप्रेस में सफर करने के लिए अब रिजर्वेशन जरूरी नहीं है। यात्री टिकट खिड़की से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यात्री अब ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले तक आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इससे यहां यात्रियों के समय की बचत होगी वहीं रिजर्वेशन चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते पंद्रह महीनों से बंद चल रही रावी एक्सप्रेस को विभाग ने पिछले माह शुरू किया था, जिसके तहत जहां यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन करवाना जरूरी किया गया था वहीं रिजर्वेशन करवाने परपंद्रह रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना पड़ रहा था।
वहीं ट्रेन चलने के आधा घंटा पहले ही टिकट वितरित की सुविधा बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मीडिया ने इस समस्या को प्रमुखता से छापा था। जिस के बाद फिरोजपुर मंडल ने हरकत में आते हुए एक सप्ताह बाद ही उक्त आदेश को वापस लेते हुए रिजर्वेशन के बजाय फिर से टिकट खिड़की पर टिकट देने की सुविधा शुरू कर दी है। यात्रियों ने जताया आभार पठानकोट से अमृतसर के लिए सफर करने वाले साहिल शर्मा, रविंद्र कुमार, सोम राज व प्रबोध चंद्र आदि ने कहा कि रिजर्वेशन करवाने पर यहां अतिरिक्त शुल्क लग रहा था।
वहीं लोगों को फार्म भरने तक समस्या पेश आ रही थी। सबसे बड़ी समस्या टिकट आधा घंटा पहले बंद होने की भी थी।



