अमृतसरकपूरथला / फगवाड़ागुरदासपुरजालंधरपंजाबपटियालाफिरोज़पुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

मुख्यमंत्री द्वारा राज्यभर की सब्जी फल मंडीयो में रेहड़ी-फड़ी वाले रिटेल कारोबारियों को 1सितंबर से 31 मार्च तक यूजर्ज चार्ज से छूट देने के किए आदेश जारी

मकसूदां मंडी के 700 रिटेलरो में खुशी की लहर जताया मुख्यमंत्री कैप्टन का आभार

जालंधर,24 अगस्त  : पंजाब मंडी बोर्ड के अंतर्गत आती मार्किट कमेटीयों के अधीन चलती फरूट व सब्जी मंडीयो में स्थापित रिटेल मार्किट में फड़ी व रेहड़ी लगाने बालो से विभाग द्वारा लगाए गये यूजर्ज चार्ज 1 सितंबर से 31 मार्च तक छूट देने की घोषणा सी एम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने की है।प्राप्त जानकारी अनुसार मंडीयो में स्थापित रिटेल मार्किटों में कारोबार करने बाले फड़ी-रेहड़ी लगाने बालो के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा आज राज्य भर की मंडीयों में स्थापित फल सब्जी की परचून मार्किट के कारोबारियों को यूजर्ज चार्ज माफ कर दिए है। उन्होने बताया कि 1सितंबर से 31 मार्च 2022 तक सात माह की छूट प्रदान करने के आदेश मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह द्वारा उठाए गये मामले के बाद दिए है। चेयरमैन लाल सिंह ने बाद दोपहर मुख्यमंत्री के निवास पर मुलाकात करके यह मामला उनके समक्ष रखा था। चेयरमैन लाल सिंह अनुसार राज्यभर में मार्किट कमेटियो के अधीन आती मंडीयो में 34 के लगभग संचालित रिटेल मंडीयो में कारोबारियो को इस राहत देने से पंजाब मंडी बोर्ड पर 12 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मार्किट कमेटी मंडीयो के बुनियादी ढांचे का उपयोग का एवज में ठेकेदारो द्वारा यूजर्ज चार्च वसूल किए जाते है।राज्य भर में रेहड़ी फड़ी बालो को सुविधा उपलब्ध करबाने के एवज में 27 मार्किट कमेटियां ई-टैंडरिंग के माध्यम से व बाकि कमेटिया खुद रिटेलरो से यूजर्ज चार्ज वसूल करती थी।

मकसूदा नई सब्जी मंडी में रिटेल कारोबार करने वाले लगभग 700 फड़ी बालो ने खुशी प्रकट करते हुए यूजर्ज चार्ज पर छूठ देने हेतु सी एम कैप्टन अमरेंदर सिंह का आभार प्रकट किया हो। वर्णनीय है कि इन 700 रिटेलरो से प्रति रिटेलर मार्किट कमेटी द्वारा प्रतिमाह 3 हजार के लगभग यूजर्ज चार्ज वसूल किए जाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page