
जालंधर : नगर निगम जालंधर के डिप्टी मेयर व नई सब्जी मंडी मकसूदा के युवा आड़ती ऐसोसिएशन प्रधान हरसिमरण जीत सिंह बंटी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जो भी घोषणा या आर्डर जारी करते है उस पर तुरंत कार्रवाई भी करबाते है। उन्होने पंजाब वासीयों से वायदा निभाते हुए पंजाब में घरेलू बिजली की दरें 3 रुपए सस्ती कर दी हैं जिससे 100 यूनिट तक बिजली का रेट 4.19 पैसे से घटकर 1.19 रुपए रह जाएगा। वहीं, 100 से 300 यूनिट तक 7 रुपए से घटकर 4.01 रुपए और इसके ऊपर के लिए 5.76 रुपए प्रति यूनिट रेट रह गया है । मुख्यमंत्री चन्नी के सफल नेतृत्व में 2022 के चुनावों में भी कांग्रेस अपना वर्चस्व कायम करते हुए पुनः सरकार बनाएगी। विधानसभा चुनावों के निकट आते ही विभिन्न राजनितिक दल जो आश्वासनों के लालीपाप जनता को दे रहे है वह सभी चुनावों षे पूर्व ही कांग्रेस ने पूर्ण कर दीखाए है।

वर्णनीय है कि मकसूदां मंडी के कारोबारी स्व.अजीत सिंह बतरा के सुपुत्र हरसिमरण जीत सिंह बंटी जिंदगी के शुरूआती सफर से ही समाजसेवक रहे है व दरियादिली के चलते उनकी जरूरतमंदो में भी विशेष पहचान है। जालंधर के युवाओ की धड़कन के चलते राजनीति में अच्छी पकड़ बनाते हुए स.बंटी ने पार्षद से डिप्टी मेयर तक पहुंचने में सफलता हासिल की व भविष्य में इनका वर्चस्व इनको आसमानी बुलंदिया दिलाएगा।



