
अतिरिक्त सैशन जज वरुण नागपाल की अदालत में रमन अरोड़ा द्वारा अपने वकील के माध्यम से लगाई गई ब्लैंकेट बेल पर आज दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद सरकारी वकील की दलीलों से सहमत होते हुए अदालत ने उनकी ब्लेंकट बेल रद्द कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर भाषण के दौरान महिलाओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर घिरे जालंधर सैंट्रल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने शिकायत होने पर कानूनी प्रक्रिया से राहत पाने के लिए ब्लैंकेट बेल लगाई थी। जिसे आज अदालत ने रद्द कर दी है ।अब रमन अरोड़ा को माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का रुख अपनाना पड़ेगा ।



