
जालंधर शहर के पाॅश एरिया मॉडल टाउन में पुरातन शैली पर बने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माॅडल टाउन का सौंदर्यीकरण 19 सितंबर 2019 को पांच प्यारों द्वारा अरदास कर शुरू किया गया था। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अजीत सिंह सेठी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में विभिन्न समागम करवाने के लिए ऊपर और नीचे तीन दीवान हाल बनाए गए हैं। ऊपर वाले दीवान हाल में जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है।
गुरुद्वारा साहिब में पहले से ही एसी लंगर हाल का निर्माण किया जा चुका है। 1965 में बने इस गुरुद्वारा साहिब में हाल को बड़ा किया गया है और उसको दो भागों में विभाजित करने के लिए बीच में साउंडप्रूफ दरवाजा भी लगाया गया है, ताकि बड़े हाल को 2 हालों में परिवर्तित किया जा सके। इससे एक ही समय पर दो समागम किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की पहले बनी इमारत को वैसा ही रखा गया है और इसके अंदरूनी भाग में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब के सौंदर्यीकरण की सेवा अभी जारी है और जल्द ही कार्य पूर्ण होने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाएगा।



