मां भगवती सेवा समिति द्वारा 238 वां मासिक राशन वितरण समारोह संपन्न – 251 जरूरतमंद परिवारो को राशन सामग्री सहित 7 जरूरतमंदो को व्हील चेयर,ट्राईसाईकिल,सिलाई मशीनें,कानों से सुनने वाली मशीने भी की गई भेंट

जालंधर : मां भगवती सेवा समिति द्वारा 238 वें मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन श्री सनातन धर्म मंदिर,इस्लाम गंज में किया गया जिसमें 251 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री व दो जरूरतमंदो को व्हीलचेयर व एक को ट्राईसाईकिल, एक जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी हेतु सामान व दो को सिलाई मशीनें,दो जरूरमंदों को कानों से सुनने वाली मशीनें भेंट की गई।
इस अवसर पर विकास लिखानी,साधु राम मितल,हरवंस गगनेजा,विजय गांधी,गुलशन सुनेजा,अश्वनी मल्होत्रा,मोनिका,लवन्या विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत समिति प्रधान रमेश सहगल,चेयरमैन वेदव्रत सहगल,प्रदीप छावड़ा,अनिल शर्मा,अशोक कटारिया,हरीश सुनेजा,राजिंदर कपूर,तिलक राज भगत,गोपाल,रमण हैप्पी,सुभाष अरोड़ा,सुमन मैणी,राहुल महेंदरू ने किया।
मंच संचालक रविंदर खुराना ने समिति की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। समाजसेवी जोगिंदर कत्याल ने प्रेरणादायक भजन प्रस्तुत कर समारोह की शुरुआत की।
समाजसेवक विकास लिखानी ने कहा कि कोरोना महामारी में लगे लाॅकडाऊन में सभी वर्गो के घरों का गुजारा मुश्किल था वही मां भगवती सेवा समिति द्वारा प्रधान रमेश सहगल की मेहनत सदका सभी जरूरतमंदो का राशन घर-घर पहुंचाया गया जिसके लिए उनकी टीम व सहयोगी दानवीर बधाई के पात्र है।
समाज सेवक रविंदर ढडडा परिवार द्वारा एक ट्राईसाईकिल व प्रसाद,विकास लिखानी द्वारा एक व्हील चेयर व एक सिलाई मशीन, रश्मि सिल्की साहनी द्वारा जरूरतमंद लड़की को शादी हेतु सिलाई मशीन व सामान, अभय ज्योति परिवार द्वारा दो जरूरतमंदो को कानों से सुनने वाली मशीनें भेंट की गई।