
जालंधर,23 अगस्त : मां चिंतपुरणी सेवा सोसायटी मकसूदा मंडी द्वारा तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरूआत विधायक राजिंदर बेरी, फरूट मंडी चेयरमैन रछपाल बब्बू,प्रधान इंद्रजीत नागरा,राजू मखीजा,महेश मखीजा,सिल्की भारती,जगजीत सिंह लक्की,सेठ हुक्म चंद कालोनी प्रधान ने की। सोसायटी प्रधान हरचरण सिंह कुक्कु,जोहनी बतरा,नन्नी बतरा,सन्नी बतरा,मदन नारंग,बबल बतरा,भोला पंडित,राजू शर्मा,ललित कालिया,राजेश औलख ने विधायक राजिंदर बेरी को सम्मानित किया। प्रधान हरचरण सिंह कुक्कु ने बताया कि वह गत 27 वर्षो से लगातार सावन माह दौरान मां चिंतपुरणी के मेले दौरान गगरेट में श्रद्धालुओं के सेवार्थ भंडारे का आयोजन करते है व इस दफा कोविड वायरस की महामारी कारण वहा पर आयोजन न हो पाने के कारण आड़ती समुह के सहयोग से मकसूदा मंडी में तीन दिन लगातार भंडारा आयोजित किया जा रहा है। विधायक राजिंदर बेरी ने आयोजक कमेटी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जहा के लोग दानवीर व सहयोगी है व हर पर्व व त्योहार एकजुट होकर मनाते है वही देश पर विपदा के समय भी सर्वप्रथम सहयोग हेतु हाथ बढ़ाते है। उन्होने आयोजकों को सहयोग देते हुए कहा कि वह भी प्रत्येक वर्ष आयोजक सोसायटी के भंडारे में शामिल होते आ रहे है।

भंडारे की शुरूआत दौरान विधायक राजिंदर बेरी को सम्मानित करते सोसायटी प्रधान हरचरण सिंह कुक्कु,फरूट मंडी चेयरमैन रछपाल बब्बू,प्रधान इंदरजीत नागरा,जगजीत लक्की,राजू मखीजा व अन्य।



