


महिला अंगों के बारे में अश्लील बाते करने वाले रमन अरोड़ा का साथ देने वाले आम आदमी पार्टी के प्रमुख-प्रतिनिधियो व जालंधर सैंट्रल उम्मीदवार से फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार व पंजाब प्रेस क्लब की लोकतंत्र वहाली के नायक सुनील रूद्रा ने समाज हित हेतु जबाब मांगे है…
आम आदमी पार्टी के रमन अरोड़ा _

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रमन अरोड़ा ने बालबुद्धि का परिचय देते हुई जो महिला अंगों के बारे में अश्लील बात कही वो उनको लाखों में पड़ेगी ।बेचारों को रोज़ रोज़ ये ख़बर लगवानी पड़ रही है कि महिलाएं आईं रमन अरोड़ा के समर्थन में ।लेकिन पत्रकार भाई जो उनके समर्थन में ये ख़बर लगा रहे हैं उन्होंने क्या उन महिलाओं से ये पूछा कि रमन अरोड़ा की बात की अश्लीलता से क्या उन्हें बुरा नहीं लगा ? पर मैं कुछ पैसे खर्चने के लिए तैयार हूं ये जानने के लिए कि उन्हें टिकट किस पैमाने के आधार पर मिली ।
क्या उन्हें समाज में एक अच्छी छवि वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता था ?
क्या उन्होंने सालों साल आम आदमी पार्टी के लिए काम किया ?
क्या उनका सियासी कद इतना था कि उन्हें सालों साल काम करने वाले डा संजीव शर्मा पर तरजीह दी जाती ?
(यकीन जानिए मेरी डा संजीव से दोस्ती नहीं है बस दो तीन बार खबर के दौरान मिले हैं )
क्या उनका आम आदमी पार्टी के ज़िला या राज्य स्तरीय नेताओं के साथ इतना इतना बैठना था कि उन्हें उनके बारे में पता होता ?
जवाब है बड़े वाला नहीं ।
अब किस वजह से टिकट मिली होगी ये आप बताएं या मेरे आम आदमी पार्टी वाले बड़े नेता मित्र बताएं । जवाब के इंतजार में,
सुनील रुद्रा



