
जालंधर,25 अगस्त :- पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा संचालित फल एवं सब्जी मंडीयो में स्थापित रिटेल मंडीयो में 1 सितंबर से 31 मार्च 2022 तक उपभोक्ता दरों (युजर्ज चार्ज) की छूट दिए जाने पर रिटेल कारोबारियों ने जश्न मनाते हुए सी.एम.कैप्टन अमरेंदर सिंह सहित पंजाब मंडी बोर्ड चेयरमैन लाल सिंह,विधायक बावा हैनरी,पूर्व मंत्री अवतार हैनरी सहित सभी कांग्रेसी नेताओ का आभार व्यक्त किया है।

मकसूदा मंडी में रिटेल मार्किट में यूजर्ज चार्ज के छूट की चर्चा फैलते ही सभी रिटेलरों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते है व वह मंडी में कारोबार करने हेतु विभाग को प्रति माह 3 हजार की राशि यूजर्ज चार्ज के रूप में देते है व कैप्टन सरकार ने उनको छूट देकर गरीबो का भला कर उनका मसीहा बनी है।
वर्णनीय है कि गत दिवस
मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब मंडी बोर्ड के अंतर्गत आती मार्किट कमेटीयों के अधीन चलती फरूट व सब्जी मंडीयो में स्थापित रिटेल मार्किट में फड़ी व रेहड़ी लगाने बालो से विभाग द्वारा लगाए गये यूजर्ज चार्ज 1 सितंबर से 31 मार्च तक छूट देने के आदेश जारी किए। मंडीयो में स्थापित रिटेल मार्किटों में कारोबार करने बाले फड़ी-रेहड़ी लगाने बालो के प्रति चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा राज्य भर की मंडीयों में स्थापित फल सब्जी की परचून मार्किट के कारोबारियों को यूजर्ज चार्ज माफ कर दिए है। उन्होने बताया कि 1सितंबर से 31 मार्च 2022 तक सात माह की छूट प्रदान करने के आदेश मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह द्वारा उठाए गये मामले के बाद दिए गये। चेयरमैन लाल सिंह ने बाद दोपहर मुख्यमंत्री के निवास पर मुलाकात करके यह मामला उनके समक्ष रखा था। चेयरमैन लाल सिंह अनुसार राज्यभर में मार्किट कमेटियो के अधीन आती मंडीयो में 34 के लगभग संचालित रिटेल मंडीयो में कारोबारियो को इस राहत देने से पंजाब मंडी बोर्ड पर 12 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मार्किट कमेटी मंडीयो के बुनियादी ढांचे का उपयोग का एवज में ठेकेदारो द्वारा यूजर्ज चार्च वसूल किए जाते है।राज्य भर में रेहड़ी फड़ी बालो को सुविधा उपलब्ध करबाने के एवज में 27 मार्किट कमेटियां ई-टैंडरिंग के माध्यम से व बाकि कमेटिया खुद रिटेलरो से यूजर्ज चार्ज वसूल करती थी।



