
JALANDHAR- मंडल 9 में भारतीय जनता पार्टी के नये कार्यालय का उद्घाटन 120 फुटी रोड में पंजाब के प्रवक्ता श्री महेंद्र भगत जी के कर कमलों से किया गया। मंडल 9 के प्रधान सौरव सेठ, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,जिला महामंत्री प्रभाकर, अमित तनेजा, अमित संघा, प्रदीप खुल्लर, वरुण तनेजा, कमल लोच, सुखदेव सिंह,अनूप सरीन, अशोक भगत, दविंदर अरोड़ा, सुनील मोंटू, विकास शर्मा, राजकुमार थापा, राणा नैयर, राजीव भगत, कुलविंदर कश्यप, ओपी भगत, सुनील चोपड़ा द्वारा सभी गणमान्य को भारतीय जनता पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया।



