
जालंधर, भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ही अधिकारियो व स्टाफ के गल्त व्यवहार कारण पिछड़ भी सकता है व खाताधारक सुविधा न मिलने कै कारण निजी बैंको का रूख कर भी रहे है।
उपरोक्त पुष्टी तब हुई जब मकसूदा स्थित नई सब्जी मंडी की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के गल्त व्यवहार बाबत उच्चाधिकारियो को मकसूदा मंडी की कुछ फर्मो ने शिकायत की ई-मेल भेजी।

राघव फार्म,राम कृष्ण एंड संज,शंकर आलु भंडार फर्मो के मालिको ने बताया कि निजी बैंक खाता धारको को जितनी सुविधाए प्रदान कर के अपना कारोबार बढा रहे है उतना ही गल्त व्यवहार कर के ग्राहको को परेशान करके भारतीय स्टेट बैक अपने ग्राहको की संख्या मंडी मे कम कर रही है। उन्होने उच्चाधिकारियो को मेल करके पूरी मंडी मे सर्वे करबा कर जांच करने की अपील की। उन्होने कहा कि निजी बैंक आड़तियो का काम पहल के आधार पर करते है वही भारतीय स्टेट बैंक का स्टाफ वेपरवाही बरतता है व मनमर्जी से काम करता है। बैंक मनी ट्रांसफर निजी बैंक 15 मिनट मे करते हे वही स्टेट बैंक का स्टाफ अपने निजी कामो मे व्यस्त रहता हुआ ग्राहको की कद्र नही करता।



