भगवंत मान ने चन्नी को कहा भ्रष्टाचारी:पंजाब आप प्रधान बोले- अली बाबा अलग हो गया, लेकिन 40 की जगह 44 चोर अभी कांग्रेस में ही हैं

जालंधर में दौरे के दौरान आज आम आदमी पार्टी के प्रधान एवं मुख्यमंत्री का चेहरा भगवंत मान ने कहा कि पार्टी ने चुनाव में अब अपना नारा बदल लिया है। पहले था अबकी बार केजरीवाल लेकिन अब पंजाब में लोग पंजे और तकड़ी से कई बार धोखा खा चुके हैं। वह पंजाब में बदलाव चाहते हैं। इसलिए पार्टी ने लोगों की भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए नया नारा इस बार लोग नहीं खाएंगे धोखा, भगवंत मान और केजरीवाल को देंगे मौका दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की भी भ्रष्टाचार को लेकर जमकर आलोचना की।
भगवंत मान ने कहा कि ईडी ने पंजाब में दस करोड़ रूपया मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदारों से पकड़ा। लेकिन चन्नी कह रहे हैं कि मेरे पास नहीं पकड़ा मेरे रिश्तेदार के पास पकड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई हमारे भतीजे-भांजे को दस करोड़ क्यों नहीं दे जाता। दरअसल चन्नी माफिया के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब कैप्टन के समय में रेत माफिया को लेकर शोर शराबा हुआ था को सोनिया गांधी ने कैप्टन से पूछा था। कैप्टन कहा था कि क्या करूं यहां पर मंत्री से लेकर विधायक ऐसे चालीस लोग हैं जो माफिया से मिले हुए हैं किस-किस पर कार्रवाई करूं। भगवंत मान ने चुटकी लेते हुए कहा कि यहां चालीस नहीं अली बाबा खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह थे और उनके साथ 44 चोर थे।
कांग्रेस में डबल इंजन पर दोनों की दिखा अलग-अलग
भगवंत मान ने कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में वैसे तो काग्रेस में बहुत सारे इंजन हैं लेकिन मुख्य तौर दो इंजन ज्यादा चर्चित हैं। कांग्रेस के यह दोनों इंजन एक ही दिशा में भागने की बजाए अलग-अलग दिशा में भागते हैं। जिस पार्टी ,के इंजनों की दिशा ही अलग-अलग है वह प्रदेश में विकास कैसे करवा पाएंगे। उन्होनें कहा कि सही मायने में आम आदमी पार्टी डबल इंजन है। उन्होंने कहा कि मेरा औरे केजरीवाल का बड़े औऱ छोटे भाई जैसा रिश्ता है। हम दोनों भाईयों की तरह रहते हैं। वैसे भी जिस घर में भाई मिलकर रहते हैं वही परिवार तरक्की करता है।
जालंधर में हुआ था टिकटों का विरोध
आम आदमी पार्टी की टिकटों को लेकर जालंधर में खूब विरोध हुआ था। आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा को कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा था। पंजाब प्रेस क्लब के अंदर राघव चड्ढा की कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो बाहर टिकटों को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ रहे थे। कार्यकताओं ने राघव चड्ढा के मुंह पर ही आरोप जड़े थे कि जालंधर में पार्टी ने टिकट दिए नहीं हैं, बल्कि बेचे हैं। जिन लोगों ने एक या दो दिन पहली पार्टी जॉइन की थी, उन्हें टिकट दे दिया गया। जबकि सालों से यहां पार्टी का काम कर रहे लोगों को सिरे से नकार दिय़ा गया।
कार्यकर्ताओं की आपस में खूब धक्का-मुक्की हुई और लात घूंसे चले थे। इसके बाद सेंट्रल हलके से पार्टी के कार्यकर्ता ढींडसा समेत अकाली दल में जा घुसे। जबकि वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में पिछले कल ही टिकट का विरोध करने कारण पार्टी से बर्खास्त किए गए डॉक्टर शिव दयाल माली व उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी से बागी हुए डॉक्टर माली, हालांकि भाजपा में शामिल तो नहीं हुए हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जब उन्होंने भाजपा को समर्थन दे ही दिया है तो अब वह भगवा भी थाम सकते हैं।



